धोके बाज सांसद इस्तीफा दो ! अशोक चौहान


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
गौतमबुद्धनगर। भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अशोक चौहान ने बताया कि भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर चौहान के नेतृत्व में दो पंचायती की पहली पंचायत दोपहर 12 बजे से गांव सदरपुर ओर दूसरी पंचायत 3 बजे से बरौला मे किसानों से संवाद किया ओर 16 जनवरी को नोएडा प्राधिकरण ओर जनप्रतिनिधियों से अपना हक लेने के लिए किसानों से हरौला सैक्टर-5 नोएडा बारात घर सुबह 11 बजे पहोचने की अपील की गई। गांव सदरपुर में पंचायत के अध्यक्षता प्रेमराज शर्मा और पंचायत का संचालन निशांत चौहान ने किया। गाँव बरौला मै पंचायत की अध्यक्षता हेमराज बैसौया ने की और पंचायत का संचालन आषीश चौहान व गजेंद्र बैसौया ने किया।भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर चौहान ने पंचायत को  संबोधित करते हुए कहा की इस बार 16 जनवरी को नोएडा प्राधिकरण और जनप्रतिनिधियों के यहां पर बड़ा और निर्णायक आंदोलन होगा इस बार नोएडा प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 81 गांव के किसान और महिलाएं अपना हक लिए बिना खाली हाथ अपने घर वापस नहीं आएंगे इस बार किसानों ने यह ठान लिया है कि धरना स्थल पर प्राण त्याग देंगे लेकिन खाली हाथ वापस नहीं लौटेंगे अपना हक लेकर ही रहेंगे नोएडा प्राधिकरण पर आरोप लगाते हुए कहा कि नोएडा  प्राधिकरण बिल्डरों को प्रत्येक दिन भूमि बेच रहा है लेकिन किसानों को 10 प्रतिशत के विकसित प्लॉट देने के लिए भूमि नहीं होने का झूठा शपथ पत्र कोर्ट में देते हैं और किसानों को मुआवजा देने के लिए धनराशि नहीं होने का रोना रोता हैं और बिल्डरों का कैई हजार का ब्याज माफ कर देते हैं आए दिन अखबारों के माध्यम से  बिल्डरों और नोएडा प्राधिकरण के भ्रष्टाचार की खबरें आती रहती हैं लेकिन किसानों का हक नहीं दे रहा आखिर नोएडा प्राधिकरण और शासन प्रशासन क्यों नहीं किसानों का काम कर रहा।भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अशोक चौहान ने पंचायत को संबोधित करते हुए सांसद पर आरोप लगाते हुए कहा कि सांसद ने 122 दिन के आंदोलन को झूठा आश्वासन देकर किसानों को नहीं छलते तो किसानों की यह दुर्दशा ना होती अब सांसद को नैतिकता के आधार पर अपना इस्तीफा देना चाहिए। इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन मंच के संरक्षक सुरेंद्र प्रधान मीडिया प्रभारी अशोक चौहान, कर्म सिंह चौहान देवेंद्र चौहान राजेश कुमार, विजयपाल सिंह, पवन कुमार, धर्मपाल, अनिल, हरिंदर, मनोज चौहान, प्रेमराज, राजवीर चौहान, रोहित शर्मा, सुनील शर्मा, बाबूराम, राजवीर त्यागी, हरिओम, मनोज शर्मा, रोहताश कुमार, नरेंद्र सिंह, गौतम लोहिया, आशीष चौहान, विक्रम यादव, बैसोया, विमल त्यागी, रिंकू यादव राजपाल सिंह, चौधरी बिल्लू , हरेंद्र सिंह, संजय चौहान, योगेश कुमार, मोहित नंबरदार, पीतम चौहान टेकराम ,योगी राहुल पवार, रोहित शर्मा  किसान मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ