मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण कार्यक्रम हुआ आयोजित

राजेंद्र चौधरी संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गाजियाबाद।
गाजियाबाद। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी की जयन्ती के अवसर पर शासन के निर्देशों के क्रम में पूरे प्रदेश के साथ-साथ जनपद गाजियाबाद के राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज, विजय नगर के प्रागढ़ में मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में लगभग 5000 स्कूली छात्राओं द्वारा मानव श्रृंखला बनायी गयी। जिलाधिकारी महोदय, गाजियाबाद श्री राकेश कुमार सिंह द्वारा सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने के साथ-साथ मतदाता जागरूकता के सम्बन्ध में भी शपथ दिलायी गयी।
इस अवसर पर स्कूली छात्राओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का प्रस्तुतिकरण भी किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्राओं द्वारा भारत का मैप / नक्शा मानव श्रृंखला के रूप में भी बनाया गया। पुलिस उपायुक्त श्री कुंवर ज्ञानन्जय सिंह महोदय द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता के सम्बन्ध में बच्चों को सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित आवश्यक जानकारी दी गयी। अपर पुलिस उपायुक्त (यातायात) श्री विरेन्द्र कुमार महोदय द्वारा यातायात नियमों का पालन करने हेतु सभी से अनुरोध किया गया। ए०आर०टी०ओ० प्रवर्तन श्री राघवेन्द्र सिंह के द्वारा बच्चों को सम्बोधित करते हुये कहा गया कि बच्चें हमारे रोल मॉडल हैं, इसलिये 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर ही वैध ड्राईविंग लाईसेंस प्राप्त कर, हेल्मेट / सीट बेल्ट पहनकर ही दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों का संचालन करें। ए०आर०टी०ओ० प्रशासन राहुल श्रीवास्तव के द्वारा कहा गया कि "सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा" हम सभी का सड़क पर यात्रा करते समय मूल मंत्र होना चाहिये।
उक्त कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी गाजियाबाद श्री रण विजय सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री राजेश श्रीवास, अधिषासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग श्री राम राजा, राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज की प्रधानाचार्या श्रीमती विभा चौहान एवं यात्रीकर / मालकर अधिकारी श्री मनोज कुमार व राजेश्वर कुशवाहा व परिवहन विभाग के कर्मी व राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज के समस्त प्रवक्ताओं व अध्यापकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। उक्त कार्यकम में अन्य समाज सेवी संस्थाओं व एन०जी०ओ० के प्रतिनिधित भी उपस्थित रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ