गौतमबुद्धनगर।कु .मायावती राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बादलपुर, गौतम बुध नगर में प्राचार्य प्रोफे (डॉ) दिव्या नाथ जी की अध्यक्षता में स्वामी विवेकानंद अध्ययन केंद्र, इन्नोवेशन काउंसिल एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर ' 27 वे राष्ट्रीय युवा दिवस' के अवसर पर महाविद्यालय में विभिन्न कार्यक्रमों का वृहद स्तर पर आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ प्राचार्या प्रो (डॉ) दिव्यानाथ द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ। कार्यक्रम के प्रथम चरण में शासनादेशानुसार 'युवा दिवस' पर राज्य स्तरीय विवेकानंद यूथ अवार्ड एवं उत्तर प्रदेश स्टार्टअप नीति के अंतर्गत स्टार्टअप इनक्यूबेटर्स को प्रोत्साहन राशि तथा स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत स्मार्ट टैबलेट के वितरण के परिप्रेक्ष्य में हुए कार्यक्रम का सजीव प्रसारण महाविद्यालय के स्मार्ट कक्षा में किया गया। प्रारंभ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के अभिभाषण का प्रसारण हुआ तत्पश्चात् प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का अभिभाषण राष्ट्रीय युवा उत्सव नासिक महाराष्ट्र का सजीव प्रसारण सभी प्राध्यापकों एवं छात्राओं द्वारा बड़े ही ध्यान पूर्वक सुना गया। तत्पश्चात प्राचार्या डॉ दिव्या नाथ में अपने उद्बोधन में कहा कि स्वामी विवेकानंद युवा वर्ग के लिए एक ऐसी प्रेरणा स्रोत है जो उनके जीवन में ऊर्जा भरने का कार्य करते हैं । उन्होंने कहा कि हम स्वामी विवेकानंद के 'उठो जागो और जब तक मत रुको जब तक अपने लक्ष्य को प्राप्त न कर लो'वक्तव्य को अपने जीवन में पूर्ण रूप से उतरना चाहिए ताकि सफलता हमारे लिए अधिक दूर ना हो।कार्यक्रम का संचालन स्वामी विवेकानंद अध्ययन केंद्र की प्रभारी डॉ दीप्ति वाजपेयी एवं औपचारिक धन्यवाद ज्ञापन डॉ अनीता सिंह द्वारा किया गया । राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ सीमा देवी एवं डॉ अपेक्षा तिवारी द्वारा सम्पूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग दिया गया । कार्यक्रम के द्वितीय चरण में प्राचार्या के मार्गदर्शन में, उनके द्वारा , महाविद्यालय प्रांगण में पौधारोपण किया गया साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों यूनिट की कार्यक्रम अधिकारियों डॉ सीमा देवी एवं डॉ अपेक्षा तिवारी द्वारा भी डॉ. बबली अरुण के सहयोग से महाविद्यालय प्रांगण में पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम के तृतीय चरण में स्वामी विवेकानन्द अध्ययन केंद्र के तत्वावधान में पोस्टर प्रतियोगिता एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने बढ़- चढ़कर प्रतिभाग किया और बड़े ही आकर्षक पोस्टर एवं अर्थपूर्ण प्रासंगिक निबंध प्रस्तुत किया। सम्पूर्ण कार्यक्रम में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभागिता किया कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक उपस्थित रहे एवं उनका सराहनीय योगदान रहा।
0 टिप्पणियाँ