सांसद किसानों से किया गया वादा पूरा करे या इस्तीफा दे। अशोक चौहान


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
गौतमबुद्धनगर।भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अशोक चौहान ने बताया कि आज भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर चौहान के नेतृत्व में गांव कोंडली सेक्टर 151 नोएडा में गांव कोंडली, सफीपुर, गाढी समस्तीपुर, कामबक्सपुर,डेरीन, झौपडी  के किसानों से पंचायत कर संवाद किया ओर 16 जनवरी को नोएडा प्राधिकरण ओर जनप्रतिनिधियों से अपना हक लेने के लिए किसानों से हरौला सैक्टर-5 नोएडा बारात घर पहोचने की अपील की गई 
आज  पंचायत की अध्यक्षता श्यामी प्रधान ने की और पंचायत का संचालन तरुण भाटी व फिरे चौहान ने किया
भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर चौहान ने पंचायत को संबोधित करते हुए किसानों से कहा कि 31 दिसंबर 2021 को सांसद डॉक्टर महेश शर्मा नोएडा विधायक पंकज सिंह और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने किसानों और नोएडा प्राधिकरण के बीच में लिखित 14 बिंदु का समझौता कराया था और समझौते के समय गौतम बुध नगर सांसद डॉ महेश शर्मा ने धरनारत किसानों को संबोधित करते हुए कहा था कि अब इस  लिखित समझौते को पूरा करने की जिम्मेदारी लखनऊ से लेकर दिल्ली तक मेरी (सांसद डॉ महेश शर्मा )और नोएडा विधायक भाई पंकज सिंह की है 
सुधीर चौहान ने कहा कि  दो वर्ष बीत जाने के बाद भी आज तक नोएडा प्राधिकरण ने इस समझौते को लागू नहीं किया है और ना ही इस समझौते को पूरा करने के लिए जनप्रतिनिधियों ने कोई प्रयास किया है अब किसान अपना हक लेने के लिए किसी भी हद तक जाएंगे लेकिन अपना हक लेकर रहेंगे ।भारतीय किसान यूनियन मंच यूथ विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष चौहान ने पंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि हमारे सभी कारों को नोएडा प्राधिकरण से अति शीघ्र पूरा कराई अन्यथा जनप्रतिनिधियों को गांव में नहीं घुसने दिया जाएगा।इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन मंच के संरक्षक सुरेंद्र प्रधान मीडिया प्रभारी अशोक चौहान,चरण सिंह प्रधान, फिरे चौहान,  गौतम लोहिया, आशीष चौहान, विक्रम यादव, नीरज त्यागी, वीर सिंह मास्टर, दानिश सैफी,विमल त्यागी, रिंकू यादव, रोहतास चौहान,सोनू लोहिया,राजवीर चौहान, राहुल पवार, सोनू चपराना, नरेंद्र चौहान ,प्रिंस भाटी ,योगी राहुल पवार, रोहित शर्मा ,उमेश चौहान,सत्येंद्र गुर्जर आदि  किसान मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ