गौतमबुद्धनगर। आज किसान मज़दूर संघर्ष मोर्चा की बैठक गाँव याकूबपुर में हुई जिसमें क्षेत्र की समस्याओं को लेकर चर्चा हुई इस सम्बन्ध में संगठन के राष्ट्रीय राष्ट्रीय अध्यक्ष डा विकास प्रधान ने कहा कि किसान मज़दूर की आवाज़ उठाना ही संगठन की पहली प्राथमिकता है। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आलोक नागर ने कहा कि आगामी 7 फ़रवरी को जिला मुख्यालय शिक्षा, स्वास्थ्य, पंचायत चुनाव बहाली एवं बेरोज़गारी एवं किसानों के मुख्य समस्या एसआईटी से प्रभावित गाँवों की समस्या को लेकर बड़ा आंदोलन होगा क्षेत्र के नौजवान और किसानों को उनका हक़ और अधिकार के लिए जन जागरूक अभियान चलाया जा रहा है इस संबंध में संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता बृजेश भाटी ,और राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष लोकेश भाटी ने कहा की गौरव चौधरी को जिला उपाध्यक्ष एवं प्रदीप चपराना को ग्राम अध्यक्ष नामित किया है जिला अध्यक्ष जुबेर भाटी द्वारा उपाध्यक्ष और ग्राम अध्यक्ष का माला पहनकर स्वागत और सम्मान किया गया जिला अध्यक्ष जुबेर भाटी ने कहा कि संगठन की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है सैकड़ों लोगों ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की है और संगठन ग़रीब की आवाज़ और मज़दूरों के लिए हमेशा संघर्ष करता रहेगा
इस मौक़े पर राष्ट्रीय अध्यक्ष डा विकास प्रधान, ब्रिजेश भाटी आलोक नागर, लोकेश भाटी,कृष्ण नागर, ज़ुबैर भाटी, नरेंद्र भाटी,विनोद मलिक, शुभम चेची, मनीष नागर,मोहित भाटी ,गोलू, संदीप चंदीला,भारत नागर ठाकुर उमेश अजय मलिक प्रदीप शर्मा प्रमोद मालिक आदि लोग उपस्थित रहे !
0 टिप्पणियाँ