गौतमबुद्धनगर।दिल्ली पब्लिक स्कूल, एनटीपीसी, विद्युत नगर के भव्य प्रांगण में पूर्ण हर्षोल्लास से 75वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कक्षा 8 के विद्यार्थियों द्वारा विशेष प्रार्थना सभा प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम दुआ जी के द्वारा ध्वज फहराने से हुआ। तत्पश्चात गणतंत्र दिवस का महत्व, काव्य पाठ, देशभक्ति गीत आदि प्रस्तुत किए गए। इसी अवसर पर उत्तर प्रदेश दिवस के उपलक्ष्य में कक्षा 10 की छात्रा सिदरा अदील ने उत्तर प्रदेश की विशेषताओं का वर्णन करते हुए काव्य पाठ किया। विद्यार्थियों द्वारा परेड एवं बैंड की सुंदर प्रस्तुति दी गई। प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम दुआ जी ने अपने संभाषण में उपस्थित सर्वजनों को संबोधित करते हुए संविधान की विशेषताओं को आत्मसात करने की प्रेरणा दी। साथ ही उन्होने भारत की सभ्यता-संस्कृति को अपनाने तथा साथ ही शिक्षा की बुनियाद को और मजबूत करने की बात कही। तत्पश्चात एनटीपीसी में स्थित महाराणा प्रताप स्टेडियम में विद्यालय के विद्यार्थियों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुति दी।इस कार्यक्रम में विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक -गण श्री अनिल सिंह, श्री भूपेंद्र सिंह, श्रीमती अंजू तिवारी, श्रीमती सोमा सेन, श्री धर्मेंद्र तिवारी, श्रीमती अनुपम चौहान, पलक शर्मा, रेनू पंवार तथा वैष्णवी गुप्ता ने विशेष योगदान दिया।
0 टिप्पणियाँ