गौतमबुद्धनगर।केंद्रीय विद्यालय, एन.टी.पी.सी. दादरी में आज प्रातः 8 बजे विद्यालय प्राचार्य श्री सतीश कुमार द्वारा ध्वजारोहण कर 75वाँ गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किया गया।ध्वजारोहण के पश्चात कक्षा ग्यारहवी अकी छात्रा गार्गी शर्मा में हिंदी में तथा जानवी चौधरी ने अंग्रेज़ी में गणतंत्र दिवस के महत्व और इतिहास पर प्रकाश डालते हुए देश की प्रगतिशील गतिविधियो का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया ।श्री दशरथ कुमार के कुशल मंच संचालन में छात्र- छात्राओं द्वारा देश प्रेम की भावना से ओत-प्रोत समूह गान "इतना हँसी जहा में, कोई चमन नहीं हैं" की प्रस्तुति में सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। "जहाँ डाल डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा" नामक गीत की धुन पर थिरकते तिरंगी पोशाक में मनोहारी नृत्य की प्रस्तुति ने सभी को देश भक्ति की भावना से सराबोर कर दिया। अभिभावक श्री अजय मेहता (सार्जेंट, वायुसेना) के देश भक्ति गीत "कर चले हम जुदा, जान ओ तन साथियों" की संगीतबद्ध प्रस्तुति ने तो सम्मोहित ही कर दिया।
विद्यालय प्राचार्य और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सतीश कुमार ने अपने उद्बोधन में इस पावन पर्व की शुभकामनाएँ देते हुए गणतंत्र दिवस के ऐतिहासिक पक्षों को उजागर कर युवाओं और छात्रों को परिश्रमपूर्वक देश की प्रगति में सहायक बनने और देश भक्ति की भावना मन में संजोए रखने का संदेश दिया।कार्यक्रम की अंतिम कड़ी के रूप में सभी को मिष्ठान्न वितरित किया गया ।वहीं दूसरी ओर महाराणा प्रताप स्टेडियम, एन.टी.पी.सी दादरी, में भी प्रतिवर्ष की भाँति गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से आयोजित किया गया । मुख्य अतिथि कार्यकारी निदेशक, एन.टी.पी.सी दादरी, श्री ब्रह्मा राव द्वारा ध्वजारोहण और डीपीएस के छात्रों द्वारा राष्ट्र गान के उपरांत डीएवी पब्लिक स्कूल द्वारा मधुर एन.टी.पी.सी गीत प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा भव्य परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली गई, जिसमें सी.आई.एस.एफ, डीएवी, डीपीएस, सरस्वती शिशु मंदिर ने भाग लिया। मुख्य अतिथि ने सभी को संबोधित किया ।बालभवन, केंद्रीय विद्यालय, डीपीएस, डीएवी और सरस्वती शिशु मंदिर के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत रंगारंग और चित्ताकर्षक नृत्य प्रस्तुतियों से उपस्थिति को मंत्रमुग्ध कर दिया।
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों द्वारा आतंकियों से निपटने सहित अन्य साहसिक प्रदर्शनों ने दर्शकों में रोमांच की लहर उत्पन्न कर दी।
0 टिप्पणियाँ