आदर्श हायर सेकेंडरी स्कूल प्यावली में 75 वा गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया ।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
गौतमबुद्धनगर।आदर्श हायर सेकेंडरी  स्कूल प्यावली में गणतंत्र दिवस की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्र अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। मुख्य अतिथि का स्वागत इको फ्रेंडली बुके द्वारा किया गया।ओर शिक्षक विधायक श्री चंद शर्मा ने बच्चों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर स्कूल निदेशक दीपक शर्मा ने गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हमें आजादी तो 15 अगस्त 1947 को मिल गई थी लेकिन पूर्ण स्वतंत्रता हमें 26 जनवरी 1950 को मिली क्योंकि इस दिन हमारे देश का संविधान लागू हुआ था तभी से 26 जनवरी को हम गणतंत्र दिवस के रूप में मनाते हैं।ध्वजारोहण के बाद विद्यार्थियों ने मार्च पास्ट कर तिरंगे को सलामी दी। स्कूल के बच्चों द्वारा प्रस्तुत राष्ट्रीय गीत 'वंदे मातरम' विशेष सराहनीय रहा। वि‌द्यार्थियों ने 'तेरी मिटटी में मिल जावां' गाने से सबका मन मोह लिया।इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्य धर्मेंद्र शर्मा जी ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमें अपने देश को अतुल्य भारत बनाने का हर संभव प्रयास करना होगा इसके लिए हमें अपने संविधान, संस्कृति आदि का सम्मान एवं रक्षा करनी चाहिए तभी हमारा देश महान बन सकता है।मंच संचालन रणविजय ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त अध्यापक व अध्यापकों  तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ