-->

फेडरेशन ऑफ आर ०डब्ल्यू ०ऐज ने ग्रेटर नोएडा अपर मुख्य कार्यपालक अधिकार को 7 सूत्रीय मांगों का सौंपा ज्ञापन

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर।
ग्रेटर नोएडा। फेडरेशन ऑफ आर ०डब्ल्यू ०ऐज ग्रेटर नोएडा महासचिव दीपक भाटी ने बताया कि दिनांक जनवरी 12/2024 को फेडरेशन ऑफ आर ०डब्ल्यू ०ऐज ग्रेटर नोएडा  का 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी आशुतोष द्विवेदी से मिला और उनको एक  ज्ञापन फेडरेशन ऑफ आर०डब्ल्यू ०ऐज के माध्यम से 7 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा जिसमें डॉग पॉलिसी व कुत्तों की जनसंख्या नियंत्रण , बोडाकी रेलवे जंक्शन ,ग्रीन बेल्ट व पार्कों की दुर्दशा ,पेड़ो काअवैध कटान, फेडरेशन यानि  समस्त आर ०डब्ल्यू ०ऐज व प्राधिकरण के मध्य बैठक, सिटीजन चार्टर व्यवस्था, कासना से सूरजपुर के मध्य गोलचक्कर को हटाकर ट्रेफिक सिग्नल बनवाने व 3 फुट ओवर ब्रिज का निर्माण, सी ०एन ०जी पंपों का आवंटन व इलेक्ट्रिक चार्जिंग प्वाइंट बनवाने की मांग की गई। अपर मुख्य कार्यपालक महोदय ने सभी विषयो को ध्यानपूर्वक सुना और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया और जल्द आर ०डब्ल्यू ०ऐज की बैठक और शहर में फुट ओवर ब्रिज  व इलेक्ट्रिक प्वाइंट का आश्वासन दिया हे । मौके पर फेडरेशन के अध्यक्ष देवेंद्र टाइगर, अरविंद भाटी एडवोकेट, महासचिव दीपक कुमार भाटी ,संरक्षक आर ०पी ०एस यादव पूर्व आईपीएस, अरविंद भाटी, देवराज नागर उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ