-->

जिला गौतम बुद्ध नगर में 7 जनवरी 2024 को निकलेगी भव्य सनातन यात्रा।




मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
गौतमबुद्धनगर।सनातन यात्रा का लक्ष्य राष्ट्र रक्षा व समाज की एकजुटता सनातन यात्रा से प्रयास भारतीय संस्कृति मानवीय मूल्यों सनातन संस्कारों को घर-घर जन-जन तक पहुंचाना सनातन यात्रा का कारण देश को कमजोर करने और जाति धर्म में बांटने के षड्यंत्र को रोकना है इस लिए श्रीमद् भागवत परिवार सेवा समिति के तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक आचार्य पंडित श्री शिवाकान्त जी महाराज द्वारा पूरे भारतवर्ष में निकाली जा रही सनातन यात्रा जोकि सर्वप्रथम उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में निकलेगी जिसका शुभारंभ दिनांक 25 नवंबर 2023 जिला कानपुर नगर से हो चुका है मुख्य अतिथि डॉ दिनेश शर्मा वर्तमान राज्यसभा सांसद पूर्व डिप्टी सीएम उत्तर प्रदेश एवं कई मंत्रियों विधायक सांसद महापौर अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा इस सनातन यात्रा का शुभारंभ किया गया था यात्रा शुभारंभ होने के बाद में जिला महोबा झांसी मेरठ अलीगढ़ में यात्रा निकल चुकी है इसी क्रम में दिनांक 7 जनवरी 2024 सुबह 10:00 मोटर साइकिल एवं चार पहिया वाहनों द्वारा विशाल सनातन यात्रा जिला गौतम बुद्ध नगर में  निकाली जाएगी जोकि नगर भ्रमण करते हुए यात्रा का विश्राम इसी जिले में होने के बाद दिनांक 12 जनवरी 2024 को जिला बरेली में विशाल सनातन यात्रा निकाली जाएगी जिला गौतम बुद्ध नगर में निकलने वाली सनातन यात्रा क़ो लेकर गौतम बुद्ध नगर यूनिवर्सिटी इंटरनेशनल हॉल में पत्रकार वार्ता में अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक आचार्य पं० शिवा कान्त  महाराज ने बताया कि एक साथ हजारों की तादाद में महिलाएं पुरुष बच्चे बुजुर्ग सभी संस्कारों की धारा में बहेंगे सनातन यात्रा हिन्दुओ के बांटने कमजोर करने के अंतर्राष्ट्रीय षड्यंत्र और देश की कट्टरवादी शक्तियों के चक्रव्यूह को तोड़ने की एक कोशिश है इसको शुरू करने की प्रेरणा भी ईश्वरी कृपा है कुछ महीने पूर्व लंदन और आसपास के शहरों में यात्रा पर था मैंने वहां सनातन के प्रति जो उत्साह आकर्षक और श्रद्धा देखी वह अद्भुत है वहां के राजा के परिवार के कई सदस्य सनातन के प्रति श्रद्धा से हिंदू आस्था में डूब गए थे उसी दिन मैंने मन में ही संकल्प कर लिया कि देश के हर कोने-कोने तक जा जाकर सनातन मूल्यों सिद्धांतों और संस्कारों को घर-घर तक जन-जन तक पहुंचाऊंगा भारतीय संस्कृति और मानव मूल्यों में सारी धारा अर्थात पृथ्वी अपना कुटुंब माना गया है।हम कहते हैं अयम निजह परोवेक्ति गणना लघुचेतिसान उदार चरितानाम तू वसुधैव कुटुंबकम आज का संकट यह है की प्रगति और तरक्की की दौड़ में हम अंधे होकर भाग रहे हैं और हमको अपने परिवार के बच्चों को भी संस्कार देने का फुर्सत नहीं है इसलिए समाज में विश्वास का संकट खड़ा हो गया है कल्पना कीजिए हम उस संस्कृति और इस इतिहास के साथ पैदा हुए हैं जहां राजतिलक से पहले पिता की इच्छा और आदेश को मानकर राम बनवास को चले गए और जिसको राज पाठ मिला वह भरत 14 वर्ष तक राम की खड़ाहूं सिंहासन पर रख तपस्वी की तरह जिया दूसरी तरफ एक इतिहास है जिसमें सिंहासन के लिए अपने पिता को कैद में डाला भाई को काट डाला हमको जाति वर्ग ऊंच नीच भाषा पहनावे के आधार पर बांटने का षड्यंत्र हो रहा है सनातन यात्रा का मकसद सबको एक सूत्र में बांधना और संस्कारों से गर्वानभूति कराना है सनातन मानव ही नहीं पेड़ पौधे जंगल नदी में भी जीवन देखता है चींटी को भी आटा खिलाने की बात करता है इसलिए सनातन यात्रा निकालने की आवश्यकता महसूस हुई संपूर्ण विश्व में रहने वाला प्रत्येक नागरिक सनातनी है और वह संपूर्ण सनातनी हो जाए तो सभी वाद विवाद ख़त्म हो जाए और अपना भारत फिर से विश्व गुरु बनेगा
500 वाहनों के साथ में  सनातनी एकत्रित होकर भगवा का झंडा लगाकर अपने वाहनों पर एवं गाजे बाजे के साज के साथ मस्ती में झूमते हुए  सनातन के गीत गाते हुए सनातन यात्रा निकालकर सनातन के प्रति सनातनी प्रेमियों को जागरूक करने का काम किया यह सनातन यात्रा उत्तर प्रदेश राज्य के  बाद में अन्य राज्यों में एवं अन्य देशों में यह यात्रा भ्रमण करेगी।सनातन यात्रा सुबह 10:00 बजे से प्रारंभ होगी यात्रा प्रारंभ डाढ़ा शिव मंदिर डाढ़ा चौक ढ़किया बाबा चौक क्यामपुर चौक ऐच्छर मार्केट ऐच्छर चौक ऐच्छर रामलीला मैदान ऐच्छर एलडीको नवादा चौक  तुगलपुर गोल चौक परी चौक पी 3 चौक होड़ा चौक कासना नहर कासना मार्केट कासना अड्डा  विनोद भाटी चौक सिरसा  लडपुरा घेघौला पेट्रोल पंप पंचायतन गिरधरपुर पतला खेड़ा खेरली नहर बिलासपुर मार्केट बुलंद खेड़ा जुनेदपुर कनारसी दनकौर स्कूल दनकौर पंप पैदल मार्ग दनकौर शहर गुरु द्रोणाचार्य व शिव मंदिर ऊंची दनकौर पर यात्रा का विश्राम होगा।मां गंगा की भव्य एवं दिव्य आरती कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिला गौतम बुद्ध नगर  के नर नारी बाल वृद्ध युवा किशोरी सभी से आग्रह है कि आगे आए और सनातन से जुड़कर परिवार समाज राष्ट्र को मजबूत करने में सहयोग करें अपने धर्म के प्रति जागरूक रहे सनातन संस्कृति को जो मिटाएगा उसका पूरा परिवार मिट जाएगा क्योंकि सनातन का अंत नहीं है जिला गौतम बुद्ध नगर सनातन यात्रा प्रभारी अंकित भाटी आदि समस्त सनातन प्रेमी कार्यक्रम संबंधित समस्त जानकारी पं० उत्तम शुक्ल द्वारा दी गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ