-->

21वीं सदी में विकसित भारत का नया मॉडल युवा ही बनाएंगे- डॉ राकेश राणा

दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स विशेष संवाददाता रतनगढ।
रतनगढ़ । स्थानीय राजकीय महाविद्यालय रतनगढ़ में चल रहे, अंतर्राष्ट्रीय समाजशास्त्रीय सम्मेलन में आज यंग सोशल साइंटिस्ट ऐसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष डॉ राकेश राणा ने शिरकत की, मुख्य अतिथि एवं बीज वक्ता के रूप में बोलते हुए, डॉ राणा ने अपने उद्बोधन में कहा कि 21वीं  सदी के, विकसित भारत में, युवाओं की अहम भूमिका होगी, इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस के कन्वीनर एवं ऑर्गेनाइजर डॉ सुशील त्यागी ने बताया, कि इस इवेंट का टॉपिक विकसित भारत में युवाओं की भूमिका रहा, कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य प्रो (डॉ) अनिल कुमार सक्सेना ने की, कार्यक्रम में लॉस एंजिल्स अमेरिका से भी, डॉ जगपाल सिंह ने युवाओं को संबोधित किया, एवं युवाओं से आह्वान किया कि वे राष्ट्र निर्माण में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी सुनिश्चित करें। कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ  संकाय सदस्य प्रो कल्याण सिंह चारण ने भी, रोचक उदाहरण देते हुए, युवाओं को संबोधित किया, कार्यक्रम में शिरकत कर रहे विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ सुजीत पायला, समाजशास्त्री ने कहा, कि विकसित भारत में तकनीकी ज्ञान से संपन्न युवा ही महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं, डॉ सुशील कुमार त्यागी ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारा देश सबसे ज्यादा युवाओं वाला देश है, जबकि ज्यादातर देश बूढ़े हो चले हैं, और वह दिन दूर नहीं जब 2047 के विकसित भारत के सपने को, हमारे युवा साकार करेंगे, बस हमें केवल ध्यान इस बात पर देना है, कि युवाओं की  इस ऊर्जा को कैसे चैनेलाइज किया जाए, संगोष्ठी के दौरान विद्यार्थियों ने भी अतिथियों से अपनी जिज्ञासा रूपी प्रश्न किए, कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि ने महाविद्यालय में चल रहे नो वेस्ट वाटर डे, इन्नोवेटिव प्रोग्राम के शपथ पत्र पर हस्ताक्षर भी किए, तथा संकल्प लिया कि वे भी जल संरक्षण की दिशा में सहयोग करेंगे, सम्मेलन के  प्रथम दिवस के समापन पर, मुख्य अतिथि ने सभी उपस्थितों को सामाजिक बुराइयों के उन्मूलन हेतु, संकल्प दिलाया तथा आह्वान किया, कि हम इन बुराइयों के उन्मूलन में सहयोग करें, कार्यक्रम के दौरान कॉन्फ्रेंस हॉल खचाखच भरा था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ