प्रथम राज्य स्तरीय ओपन कुन बोकाटोर प्रतियोगिता 2024 में प्रतिभागियों ने जमकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
गौतमबुद्धनगर।कम्बोडियन मार्शल आर्ट् अब उत्तर प्रदेश में प्रथम राज्य स्तरीय ओपन कुन बोकाटोर प्रतियोगिता 2024 में प्रतिभागियों ने जमकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।विजय श्री स्पोर्ट्स एकेडमी सेक्टर 141 नोएडा में आयोजित प्रथम  ओपन राज्य स्तरीय कुन बोकाटोर प्रतियोगिता में 55 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया इसमें बागपत प्रथम स्थान द्वितीय स्थान नोएडा  एवं तृतीय स्थान पर गाजियाबाद रही कुन बोकाटोर खेल में शामिल प्रदेश की 3 जिलों की टीमें शामिल रहीं गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, बागपत जिसमें गौतम बुद्धनगर के 19 खिलाड़ियों ने अपने अपने अलग-अलग वर्ग, भार, में अच्छा प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक रजत पदक एवं कांस्य पदक पर कब्जा जमाया है कुन बोकाटोर एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के महासचिव जफर खान ने बताया प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय किसान यूनियन अंबावता संगठन के दादरी तहसील अध्यक्ष किसान नेता राजकुमार रूपवास  डा. पीके वशिष्ठ ग्रुप डॉयरेक्टर आईएएमर एवं विशिष्ठ अतिथि जिला ओलंपिक संघ के महासचिव, प्रमोद कुमार , स्टार डेवलपमेंट ऑफिसर एलआईसी ऑफ़ इंडिया के एपी सिंह, किसान नेता ,अशोक भाटी प्रदेश सचिव बीकेयू अंबावता संगठन,जिला जिम्नास्टिक संघ के महासचिव राजीव श्रीवास्तव , अमित शर्मा, रेनू शर्मा, प्रधानाचार्य डायरेक्टर शास्त्री विद्या मंदिर नोएडा रेफरी अंकित तोमर मो. वसीम, पवन कुमार,मुस्कान,नीरज रंगा,मौजूद रहे कून बोकाटोर एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश की अध्यक्ष श्रीमती डॉ. स्वाति यादव ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनकी सराहना की साथ ही कुन बोकाटोर एसोसिएशन ऑफ़ उत्तर प्रदेश के कोष अध्यक्ष संजय यादव ने बताया सभी खिलाड़ियों को नि:शुल्क टी-शर्ट दी गई जिसमें कुन बोकाटोर एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश द्वारा  प्रथम टीम को 11000 एवं द्वितीय टीम को 5100 एवं तृतीय टीम को 2100 की धनराशि नगद पुरस्कार दी गई साथ ही  प्रतियोगिता में यह भी बताया गया कि कुन बोकाटोर राज्य स्तरीय ट्रेनिंग कैंप भी कराया गया था जिसमें राष्ट्र फेडरेशन द्वारा नेशनल कोच थापा चंद्रा द्वारा सभी खिलाड़ियों को  कुन बोकाटोर कंबोडिया मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग भी दी गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ