गौतमबुद्धनगर।इस साल सकट चौथ 29 जनवरी 2024 को है. सकट चौथ को माघी चतुर्थी, तिलकुटा चौथ भी कहा जाता है. इस दिन तिल से बप्पा की पूजा, भोग, दान आदि धार्मिक कार्य करने का विशेष महत्व है.माघ माह के कृष्ण पक्ष की संकष्टी चतुर्थी सकट चौथ के नाम से प्रसिद्ध है. सकट चौथ व्रत रखने और गणेश जी की पूजा करने से जीवन के सभी प्रकार के संकट दूर होते हैं. संतान के हर कष्टों का नाश होता है. भक्तों को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है.इस दिन चंद्रोमा की पूजा का विशेष विधान है, इसके बिना व्रत पूरा नहीं होता है. इस बार सकट चौथ व्रत के दिन अद्भुत योग का संयोग बन रहा है, जिससे व्रती को दोगुना लाभ मिलेगा सकट चौथ 2024 शुभ योग 29 जनवरी 2024 को सकट चौथ व्रत के दिन शोभन योग, त्रिग्रही योग का संयोग बन रहा है. शोभन योग में बप्पा की पूजा करने से सुख, सौभाग्य, आय में वृद्धि होती है पंडित आचार्य कुलदीप द्विवेदी ने बताया कि पंचांग के अनुसार माघ माह के कृष्ण पक्ष की सकट चतुर्थी तिथि की शुरुआत 29 जनवरी 2024 को सुबह 06 बजकर 10 मिनट होगी। अगले दिन इसका समापन 30 जनवरी 2024 को सुबह 08 बजकर 54 मिनट पर होगा। ऐसे में इस साल सकट चौथ का व्रत 29 जनवरी 2024 को रखा जाएगा।
0 टिप्पणियाँ