मनोज कुमार तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर।
ग्रेटर नोएडा। जिला गौतमबुद्ध नगर का कोई भी व्यक्ति मतदाता सूची का अवलोकन अपने मतदेय स्थल / तहसील कार्यालय / जिला निर्वाचन कार्यालय में कर सकता है। जिला गौतमबुद्धनगर के जो युवा दिनांक अक्टूबर 01/2023 तक 18 वर्ष के हो गए हैं वो युवा भी अपना नाम वोटर लिस्ट में नाम जुड़वा सकते है । अपनी वोटर लिस्ट को वोटर हेल्पलाइन ऐप पर भी खोज सकते हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी, गौतमबुद्धनगर कार्यालय द्वारा प्राप्त हुई सुचना के अनुसार आगामी लोकराभा सामान्य निर्वाचन 2024 के निर्वाचन हेतु मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण का विशेष अभियान दिनांक 27.30.2023 से प्रारम्भ होकर दिनांक 23.01.2024 को समाप्त हुआ है। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के अन्तर्गत अर्हता तिथि 01.01.2024 के आधार पर किानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण में दावे और आपत्तियों की प्राप्ति की अवधि दिनांक 27.10 2023 से दिनांक 14.01.2024 तक में जनपद में निर्मानानुसार प्रगति हुई है । जनपद में अवस्थित तीनों विधानसभा 61 नोएडा, 62- दादरी एवं 63- जेवर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में वर्तमान पुनरीक्षण में नये मतदाता जोड़े जाने हेतु फोर्म-6 के कुल 154876 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से कुल 151071 आवेदनों को स्वीकार किया गया है। मतदाता सुची में नाम विलोपित किये जाने हेतु फार्म 7 के कुल 75823 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से कुल 74100 आवेदनों को स्वीकार किया गया है। मतदाता सुची में नाम संशोधित कराने हेतु फार्म 8 के कुल 55373 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से कुल 53441आवेदनों को स्वीकार किया गया है।आलेख्य प्रकाशन के समय 18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 6913 थी जो बढ़कर 24223 हो गयी है । इस प्रकार वर्तमान विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण में 17310, 18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं का पंजीकरण हुआ है जो लगभग 4 गुना है ।आलेख्य प्रकाशन के समय जनपद में जेण्डर रेशियो 804 था जो वर्तमान में 816 हो गया है। इससे स्पष्टहै कि वर्तमान विशेष सक्षिप्त पुनरीक्षण में मतदाता सूची में महिला मतदाताओं का पंजीकरण अधिक संख्या में हुआ है। वर्तमान विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण से पूर्व 49183 तथा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण में 27635 कुल 76818 मतदाताप हचान पत्र मुदित होकर प्राप्त हुए हैं, जिनके वितरण की कार्यवाही डाक विभाग के माध्यम से की जा रही है। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण से पूर्व मतदेय स्थलों के सम्भाजन के दौरान मतदाताओं की सुविधा हेतु 61 नोएडा विधान सभा में सामान्य क्षेत्र में 17 तथा बहुमंजिलीय भवनों में 18 कुल 35 तथा 62-दादरी विधान सभा में सामान्य क्षेत्र में 49 तथा बहुमजिलीय भवनों में 20 कुल 69 मतदेय स्थल बनाये गये है। इस प्रकार सम्भाजन के दौरान 61 नोएडा में 39 मतदान केन्द्र तथा 35 मतदेय स्थल, 62-दादरी में 37 मतदान केन्द्र तथा 69 मतदेय स्थल एवं 63 जेवर में 1 मतदान केन्द्र तथा 3 मतदेय स्थल बढ़ाये गये है। मतदाता सूची मतदाता पहचान पत्र आदि के सम्बन्ध में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण हेतु जनपद स्तर पर डिस्ट्रिक्ट कान्टेक्ट सेंटर कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गयी है जिसका टोल फी नम्बर 1950 है ।एन०जी०ए०पी० पर प्राप्त शिकायतों की संख्या 387 है जिसके सापेक्ष 244 क्लोज्ड एवं 143 रिजोल्य में दर्ज है। आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत ई०वी०एम० के प्रचार-प्रसार हेतु दिनांक 10.01.2024 से जनपद में 05 ईवीएम प्रदर्शन केन्द्र (EDC(EVM Demonstration Centers) बनाये गये हैं जो जिलाधिकारी कार्यालय, मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय एवं समस्त तहसील स्तर पर स्थापित किये गये है। उक्त के अतिरिक्त दिनांक 25.01.2024 से मोबाइल प्रदर्शन चैन (MDV (Mobile Demonstration Vans) के माध्यम से जनपद के समस्त मतदान केन्द्रों पर जन सामान्य हेतु प्रचार-प्रसार किया जायेगा जो फरवरी माह के अंत तक चलेगा जो मतदाता वर्तमान पुनरीक्षण में मतदाता सची में नाम पंजीकृत कराने से छूट गये हैं वह अन्तिम प्रकाशन दिनांक 23.01.2024 के पश्चात प्रारम्भ होने वाले निरन्तर पुनरीक्षण में अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा सकते हैं। रोल आव्जवर मा० आयुक्त, मेरठ मण्डल, मेरठ द्वारा जनपद गौतमबुद्धनगर पहुँचकर सभी राजनैतिक दलों एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथ बैठक कर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के संबंध में राजनैतिक दलों द्वारा बैठक में उठाये गये बिन्दुओं के निस्तारण के लिए तत्काल संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण। अधिकारियों को निर्देशित किया गया था। उक्त के अतिरिक्त मतदाता सूची की शुद्धता बनाये रखने हेतु आवश्यक कदम उठाये गये है। विशेष संक्षिप्तपुनरीक्षण अभियान में कुल 06 विशेष तिथियों पर मतदाताओं के पंजीकरण हेतु समस्त मतदेय स्थलों परबी० एल०ओ० की उपस्थिति सुनिश्चित कराते हुए, मतदाता सूची को अद्यावधिक करने का कार्य किया गया है।मतदाता सूचियों में दर्ज चली आ रही डबल नामों की त्रुटि को अपमार्जित करने का कार्य कराया गया है, 01 जनवरी, 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले एवं युवा मतदाताओं की निर्वाचन में सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न कालेजों के माध्यम से मतदाता पंजीकरण केन्द्र स्थापित करते हुए मतदाता पंजीकरण का कार्य सुनिश्चित किया गया है।अर्हता तिथि 01.01.2024 के आधार पर सम्पन्न हुए विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण में मतदाताओं को जागरूक करने एवं मतदाता सूची में पंजीकरण कराने हेतु स्वीप योजना के अन्तर्गत जनपद स्तर एवं तहसील स्तर पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये गये ।मा० भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची के प्रकाशन हेतु निर्धारित तिथि 23 जनवरी, 2024 को प्रत्येकाबूथ पर मतदाता सूची का प्रकाशन सुनिश्चित कराया गया है।
0 टिप्पणियाँ