-->

टाण्डा पालिका अध्यक्ष को 20 लाख के वित्तीय अधिकार के साथ शांतिपूर्ण ढंग सम्पन्न हुई बोर्ड बैठक

दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स विशेष संवाददाता मसूद हक्कानी अम्बेडकर नगर।
अम्बेडकरनगर : नगर पालिका परिषद टाण्डा की बोर्ड बैठक शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई बोर्ड बैठक में 24 सभासदगण उपस्थित रहे सिर्फ एक सभासद किसी कारण वश आवश्यक कार्यों के कारण नहीं उपस्थित रहे बोर्ड बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शबाना नाज़ द्वारा रखे गए 20 लाख के वित्तीय पावर के प्रस्ताव पर सर्वसम्मति से सभी सभासदो ने सहमति जताई जिसमें किसी भी कार्य के प्रस्ताव का अनुमोदन बोर्ड पटल पर रखाने के लिए बोर्ड बैठक की प्रोसिडिंग बुक में लिखा गया है। जिसके साथ बोर्ड बैठक में जलकर/गृहकर में लगायें के सर चार्ज हटाने पर सर्वसम्मति से चर्चा की गई  जिसमें एक मुश्त जमा करने पर सर चार्ज हटाया जाएगा। बोर्ड सचिव द्वारा उक्त प्रस्ताव को शासन में भेजा जाएगा, शासन की अनुमति के बाद सरचार्ज हटाने की बात सचिव द्वारा कही गई। जिसके साथ बोर्ड बैठक में बीते लगभग 4 वर्षो से नगर पालिका परिषद की दुकानों का किराया नहीं लिया जा रहा था। उक्त प्रकरण पर बोर्ड बैठक में सर्वसम्मति से चर्चा की गई आगे से नगर पालिका परिषद टाण्डा द्वारा दुकानों से  किराया लिये जाने पर सहमति जताई गई । बोर्ड बैठक में नई दुकानों का निर्माण कराने पर चर्चा की गई । साथ ही नगर पालिका परिषद की दुकान यदि किसी दुकानदार द्वारा दूसरे दुकानदार को बेचने पर 50% किराया बढ़ाने पर चर्चा की गई। बोर्ड बैठक में सभासदो ने पांच सदस्यीय टीम गठित करने पर भी चर्चा किया। बोर्ड बैठक में अन्य प्रस्ताव पर कोई चर्चा नहीं हुई बहरहाल शांतिपूर्ण माहौल में बोर्ड बैठक सकुशल संपन्न हुई बोर्ड बैठक सकुशल संपन्न होने पर नगर पालिका परिषद टाण्डा चेयरमैन श्रीमती शबाना ने सभासदगण सहित नगर पालिका अधिकारी व कर्मचारियों का दिल की गहराइयों से शुक्रिया अदा करते  हुए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ