मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर
गौतमबुद्धनगर ।विकास खण्ड विसरख परिसर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत कुल 16 जोडो का धार्मिक विधि विधान से सामूहिक विवाह सम्पन्न कराया गया।मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यकम में 12 जोड़े विकास खण्ड बिसरख के 03 जोडे विकास खण्ड जेवर एवं 01 जोड़ा विकास खण्ड दादरी का शामिल हुआ। उक्त योजना के अन्तर्गत कन्या के खाते में 35000.00रू0 का अनुदान, 10000.00रू0 का सामान ट्रोली बैग, वर-वधू के वस्त्र, बर्तन का सेट, मैकअप किट, चाँदी के पायल एवं बिछिया आदि एवं साथ ही विवाह कार्यकम आयोजन में प्रति जोडा 6000.00रू० खर्च किये गये।मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में विकास खण्ड विसरख परिसर में नव वर-वधू को आशीर्वाद देने के लिए ब्लॉक प्रमुख श्रीमती अप्रीत कौर, ओमपाल प्रधान खण्ड विकास अधिकारी बिसरख, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पिछडावर्ग कल्याण अधिकारी, जिला दिव्यांग जनसशक्तिकरण अधिकारी एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय स्टॉफ व विकास खण्ड बिसरख कार्यालय स्टॉफ उपस्थित रहें।वित्तीय वर्ष 2023-24 में विकास खण्ड बिसरख में कुल 26 जोड़ों का विवाह सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया गया।
0 टिप्पणियाँ