जी एन आईओ टी प्रबंधन अध्ययन संस्थान ने पूर्व छात्र सम्मेलन किया गयाI


 मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
गौतमबुद्धनगर।जी एन आईओ टी  प्रबंधन अध्ययन संस्थान (जी. आई. एम. एस) , मैं पूर्व छात्र सम्मेलन ( एलुमनाई मीट ) का आयोजन शनिवार 23 दिसंबर 2023 को संस्थान के प्रांगण में किया गयाI इस अवसर पर संस्थान के सत्र 2020-22 एवं 2021-23 के छात्रों का जमावड़ा रहाI एलुमनाई की अपनी एक अलग ही महत्वता है , किसी भी शैक्षणिक संस्थान मेंI या अपने पुरातन छात्रों का पुनर्मिलन एवं उनकी हौसला जाए करने का एक बहुत ही सुंदर मौका होता हैI एलुमनाई मीट के दौरान इन सत्र के आए हुए छात्रों ने संस्थान में सीखे गए विशेष गुना को सराहा और अपने आज के इस व्यावसायिक एवं जीवन के दौरानकिस तरीके से वह अपने वैश्विक परिवेश में उन समस्त शिक्षाओं का क्रियान्वयन कर रहे हैं इसको उपस्थित अपने शिक्षकों के साथ साझा कियाIएलुमनाई मीट की शुरुआत में निदेशक डॉक्टर भूपेंद्र कुमार सोम जी द्वारा आए हुए छात्रों के स्वागत, करते हुए वहां किया, के इस तरीके के आयोजन का उद्देश्य एक ही है “बैक टू योर रूट” I इस तरीके के आयोजनों का इंतजार केवल एलुमनाई ही नहीं अपितु संस्थान और शिक्षक भी बड़ी उत्सुकता से करते हैंI उन्होंने अपने उद्बोधन में आए हुए समस्त छात्रों का उत्साह वर्धन करते हुए भविष्य में नहीं ऊंचाइयों हेतु- क्या नवीन कार्यों को करना चाहिए उन पर मार्गदर्शन  प्रदान कियाI उन्होंने एलुमनाई संगठन की रूपरेखा छात्रों के समक्ष रखी, और आग्रह किया कि भविष्य में होने वाले एलुमनाई मीट की जिम्मेदारियां यह संगठन उठाएगा और संस्थान के साथ परस्पर संवाद रखते हुए इस छात्र और संस्थान के संबंधों को और मजबूती प्रदान करेगाI संस्थान के सीईओ श्री स्वदेश कुमार सिंह जीने,अध्यक्ष  डॉक्टर गौरव गुप्ता जी ने एवं वाइस चेयरमैन श्री गौरव गुप्ता जी ने एलुमनाई मीट में आए हुए समस्त छात्रों का स्वागत करते हुए आशीर्वाद दिया कि पूर्वरत की भांति, यह छात्र अपने सपनों,संस्थान का मान सम्मान एवं अपने अभिभावकों के मान सम्मान को वर्ष प्रतिवर्ष नई ऊंचाइयां प्रदान करेंI उन्होंने कहा की हर छात्र अपने आप में एक संभावनाओं को अपने अंदर सजोकर इस संस्थान में आता है और संस्थान भी बड़ी जिम्मेदारी के साथ इन सभी अपेक्षाओं को सहर्ष स्वीकार करते हुए उसमें अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करता हैI और जब यह छात्र अपने कार्य एवं निजी जीवन में उपलब्धियां के पद पर अग्रसर होते हैं तो एक अभिभावकों की बात ही संस्थान भी बहुत ही हर्ष के साथ उनकी इन ऊंचाइयों का आनंद मन ही मन लेता हैI भविष्य में भी हमारे छात्र नए कीर्तिमान स्थापित करें वैश्विक, व्यवसायिक, कार्यक्षेत्र एवं निजी जीवन में हमेशा आगे बढ़े किसी आशीर्वचन को सभी शिक्षकों एवंसंस्थान की प्रबंधन समिति ने प्रेषित कियाIयह एक ऐसा मौका था जब छात्रों ने अपने बीते हुए पलों को दोबारा से पुनर्जीवित कर उन पलों की यादों के बीच में दोबारा से चले गएI जहां उन्होंने अपनी कक्षाओं में किए गए विभिन्नबाल कोटवालों द्वारा स्थापित किए गए परिस्थितियों विनोद पूर्वक विभिन्न परिस्थितियों को सबके साथ साझा कियाI कुछ छात्रों नेयह भी बताया किस तरीके से शिक्षकों द्वारा दिए गए उन गुणनन को जो शायद वह अपने उम्र के उसे पड़ाव पर शायद नहीं समझ रहे थे लेकिन आज के अपने कार्य क्षेत्र में वह उन सभी गुना को सफलतापूर्वक अनुभव और निष्पादन कर रहे हैI उन्होंने बताया पुस्तकों का ज्ञान अनुभवों का ज्ञान और क्रियान्वयन का ज्ञान इन तीनों ही चीजों का समावेशजिस परिवार के छात्रों के सफलता का पर्याय बन चुका हैI आए हुए समस्त छात्रों नेअपने कार्यक्षेत्र में किया जा रहे प्रयासों एवं सफलताओं को उपस्थित सभी छात्राओं एवं अपने  मित्रों के साथ और अपने शिक्षकों के साथ-साथ बताया कि कैसे ज्ञान की इस दहलीज को पार करने के बाद उन ज्ञान का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन उनको सफलता की सीढ़ियाँ की तरफ लेकर जा रहा हैI 
सभी छात्रों ने सभी शिक्षकों का,प्रबंधन समितियां का, हृदय की धरातल से आभार व्यक्त किया, कि उनके भविष्य निर्माण में  जी. आई. एम. एस का एक अभिन्न योगदान रहा हैI इस दौरान 2021-23 सत्र के छात्र मिस्टर दीपक दुबे जो की एक जाने-माने स्टैंडअप कॉमेडियन है अपने हास्य कौशल से सभी को हंसी के गुब्बारे से लोटपोट कर दियाI उनके द्वारा प्रस्तुति का एलुमनाई मीट में एक अलग ही स्थान रहाI अन्य छात्रों ने भी अपने अनुभवों को मंच से ही साझा किया,कुछ छात्रों ने अपनी क्षमता अनुरूप कुछ प्रस्तुतियां भी प्रस्तुत कीI पूर्व छात्रों की प्रतिभा प्रदर्शन का उत्तरदायित्व डॉ. पूजा कपूर, प्रोफेसर मीनाक्षी चंदगोटिया, प्रोफेसर अंशुल अग्रवाल, श्री योगेश (आई टी )  , श्रीमती अंजलि(सी आर सी )   द्वारा निभाया  गया| पूर्व छात्रों के वीडियो बाइट्स के संकलन का कार्य प्रोफेसर  हनी, एवं प्रोफेसर प्राची द्वारा किया गयाI मंच का संचालन प्रोफेसर  सिल्की गौर एवं प्रोफेसर विभांशु जी द्वारा किया गयाI स्मृति चिन्ह डॉ रूचि राय , डॉ शालिनी शर्मा , प्रोफेसर मुदित तोमर , एवं डॉ निशांत कुमार सिंह  द्वारा प्रदान किया गया |अंत में धन्यवाद प्रस्ताव डॉ शालिनी शर्मा द्वारा दिया गया| इस अवसर पर संस्थान के समस्त शिक्षक एवं कर्मचारीगण  आदि उपस्थित रहेI
इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक करने में सबसे बड़ा योगदान प्रोफेसर रानु सक्सेना  एवं पूर्व छात्र समन्वयक
 प्रोफेसर चारुल शर्मा जी कर रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ