-->

बिहारी लाल इंटर काॅलेज दनकौर में जनपद स्तरीय विज्ञान माॅडल प्रतियोगिता हुई सम्पन्न।

मनोज कुमार तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्ध नगर।
मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में बिहारी लाल इंटर काॅलेज दनकौर में जनपद स्तरीय विज्ञान माॅडल प्रतियोगिता सम्पन्न।
ग्रेटर नोएडा। जिला अधिकारी गौतमबुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में एवं मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में बिहारी लाल इंटर काॅलेज दनकौर में जनपद स्तरीय विज्ञान माॅडल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बिहारी लाल इंटर काॅलेज दनकौर के प्रधानाचार्य महकार सिंह ने बताया कि जिला विज्ञान क्लब गौतमबुद्धनगर के तत्वाधान में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह के द्वारा किया। इस अवसर पर एस0एच0ओ0 संजय सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक डा0 धर्मवीर सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवार, प्राचार्य/उप शिक्षा निदेशक राज सिंह यादव, जिला समन्वयक विज्ञान क्लब अर्चना शिरोमणि उपस्थित रहे। आयोजित प्रतियोगिता में जनपद के राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त वित्त विहिन सी0बी0एस0सी0, आई0सी0एस0ई0 के 33 विद्यालयों के 122 छात्र-छात्राओं ने 86 माॅडल प्रस्तुत किये। इस प्रतियोगिता में कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्रा सम्मिलित हुये। विज्ञान माॅडल प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं में विज्ञान के प्रति अभिरूचि, तार्किक क्षमता, कल्पनाशीलता तथा वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास करना है। प्रतियोगिता को पारदर्शी एवं निष्पक्ष बनाने के लिए निर्णायक मण्डल का गठन भी किया गया। निर्णायक मण्डल के सदस्यों में असिस्टेंट प्रोफेसर डा0 रश्मि गुप्ता, अमित नागर, एसोसियेट्स प्रोफेसर डा0 आर0बी0एस0 भदौरिया, डॉ दिनेश सिंह द्वारा प्रत्येक टेबल पर जाकर माॅडल का सूक्ष्म निरीक्षण किया और उचित निर्णय दिया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा माॅडल प्रतियोगिता में प्रथम 5000 रूपये, द्वितीय 3000 रूपये, तृतीय 2000 रूपये एवं सांत्वना प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 1000 रूपये की नगद धनराशि व प्रमाण-पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। आयोजित प्रतियोगिता का सफल संचालन विजयपाल के द्वारा किया गया। आयोजित कार्यक्रम में समन्वयक कृष्ण कटियार, अमित शर्मा एवं छात्र-छात्रओं द्वारा प्रतिभाग किया।
       सौजन्य से सूचना विभाग गौतमबुद्धनगर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ