नेत्र में ज्योति हो तो जीवन में मुस्कान व उजियारा- पूनम परिहार


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर ‌ 
गौतमबुद्धनगर।नॉर्दर्न ऐरोमेटिक्स लि0 के सहयोग से चुन्नी लाल मेडिकल ट्रस्ट व संदेश संस्था द्वारा निःशुल्क  नेत्र जांच व मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन संस्था के प्रांगण में किया गया। जिसमें 193 मरीज़ों ने अपने आँखों की जाँच कराई। शिविर के बारे में जानकारी देते हुए संस्था की सचिव पूनम परिहार ने बताया कि एक उम्र के बाद व्यक्ति की शारारिक क्षमता कमजोर होने लगती है साथ ही उसकी दृष्टि भी खत्म होने लगती है जिससे उसका जीवन अंधकारमय हो जाता है। आमजन की इसी समस्या को देखते हुए इस प्रकार के शिविर का आयोजन किया जाता है। व्यक्ति के नेत्रों में ज्योति देकर उसके चेहरे पर मुस्कान व जीवन मे उजियारा देकर जो खुशी का अनुभव होता है वह किसी अन्य कार्यो में नही मिलता। संस्था द्वारा प्रत्येक माह की 14 तारीख को इस शिविर का आयोजन किया जाता हैं। इस शिविर में मोतियाबिंद की जाँच कर उसका ऑपरेशन के हेतु लायंस आई हॉस्पिटल गाजियाबाद में कराया जाता हैं। तथा सभी को दवाइयां भी उपलब्ध कराई जाती है। इस बार कुल 109 मरीज़ो का चयन मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए किया गया है जिनका ऑपरेशन किया जाएगा।
संस्था के परियोजना समन्वयक स्वास्थ्य सुमित राणा ने बताया शिविर में ऑपरेशन के लिए चयनित मरीज़ों की बीपी व शुगर की जाँच की जाती है। इस शिविर में शिवाया, परतापुर, नंगला, चौना, ततारपुर, धौलाना, सलारपुर, ऊंचा अमीपुर व खिचरा के मरीजों ने लाभ उठाया। इस शिविर में सहायक प्रबन्धक राहुल सक्सेना, परियोजना समन्वयक संजीव भारद्वाज, शिवराज रावत, रेखा, मिशिका, अनुराग, सुशीला, चवल सिंह व तरुण शर्मा आदि का सहयोग रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ