-->

एनटीपीसी प्‍लांट में मालगाड़ी की चपेट में आने से हुई मजदूर की मौत ।ओर एनटीपीसी और मृतक के परिवार के बीच समझौता हो गया है।

मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
गौतमबुद्धनगर ।दादरी एनटीपीसी प्‍लांट में मालगाड़ी की चपेट में आने से हुई मजदूर की मौत के मामले में एनटीपीसी और मृतक के परिवार के बीच समझौता हो गया है। एनटीपीसी पीडित परिवार को आर्थिक मदद और मृत‍क के बच्‍चों के लिए बेहतर शिक्षा की व्‍यवस्‍था करेगी। समझौता शिक्षक एमएलसी श्रीचंद शर्मा की उपस्थिति में हुआ।जारचा कोतवाली क्षेत्र के पटाड़ी गांव निवासी बिजेन्‍द्र शर्मा एनटीपीसी में ठेकेदारी के अन्‍तर्गत काम करते थे। रविवार सुबह लगभग सात बजे वह रोजाना की तरह काम पर गए थे। कोयला लेकर एनटीपीसी पहुंची मालगाड़ी की चपेट में आने से बिजेन्‍द्र की मौत हो गई। सूचना पाकर पीडित परिजन और स्‍थानीय लोग मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया। लोगों ने एनटीपीसी एवं मालगाड़ी चालक की लापरवाही को हादसे के लिए जिम्‍मेवार ठहराया। लोगों ने मृतक की पत्‍नी एवं बच्‍चों के भरणपोषण के लिए एनटीपीसी से आर्थिक मदद की मांग की।
एमएलसी श्रीचंद शर्मा भी मौके पर पहुंच गए। एनटीपीसी प्रबंधन के साथ पीडित परिजनों एवं स्‍थानीय लोगों के बीच काफी देर तक वार्ता का दौर चला। बाद में एनटीपीसी ने पीडित परिवार को आर्थिक मदद के तौर पर 20 लाख रूपये, मृतक के बच्‍चों की इण्‍टरमीडिएट डीएवी स्‍कूल में मुफ्त शिक्षा, मृतक की पत्‍नी को नौकरी, चिकित्‍सा सुविधा तथा मृतक के ईएसआई की धनराशि  और मृतक को 60 साल तक पैंशन देने आदि शर्तों के बीच समझौता हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ