-->

जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बंधु की बैठक सम्पन्न



   राजेंद्र चौधरी दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स संवाददाता गाजियाबाद 
*औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं को गंभीरता से लें अधिकारी: जिलाधिकारी*
*गाजियाबाद।* महात्मा गांधी सभागार, कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में जनपद के औद्योगिक संगठनों एवं विभागीय अधिकारियों के साथ जिला स्तरीय उद्योग बंधु बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में साइट पर साहिबाबाद में नए विद्युत सब स्टेशन की स्थापना हेतु भूमि उपलब्ध कराए जाने संबंधी प्रकरण पर क्षेत्रीय प्रबंधक, यूपीएसआईडीए द्वारा अवगत कराया गया कि साइट पर में विद्युत सब स्टेशन हेतु भूमि उपलब्ध कराए जाने का प्रस्ताव मुख्यालय को प्रेषित किया जा चुका है। जिलाधिकारी द्वारा मुख्यालय से स्थापित करते हुए शीघ्र भूखंड आवंटन कराने हेतु निर्देशित किया गया।लोक निर्माण विभाग के प्रतिनिधि द्वारा अवगत कराया गया कि लोनी बॉर्डर से लेकर पीवी पुस्तक चौकी तक एन एच  709 बी की सड़क को गड्ढा मुक्त किए जाने संबंधी एस्टीमेट तैयार कर एनएचएआई को प्रेषित कर दिया गया है।ईएसआईसी अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं के संबंध में जिलाधिकारी द्वारा ईएसआईसी मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं गठित निरीक्षण टीम के साथ पृथक से बैठक किए जाने हेतु निर्देशित किया गया एवं गठित समिति की रिपोर्ट ईएसआईसी के मुख्यालय को प्रेषित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
जीडीए द्वारा विकसित औद्योगिक इंद्रप्रस्थ योजना पॉकेट बी में सड़क चौड़ीकरण एवं अवस्थाना संबंधी सुविधाओं के संबंध में असंतोष व्यक्त करते हुए प्रभारी मुख्य अभियंता गाजियाबाद विकास प्राधिकरण को दिल्ली जल बोर्ड, जल निगम के अधिकारियो से स्वयं संपर्क स्थापित कर उनसे वाटर लाइन के  विषय में स्पष्ट आख्या प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया गया।
इंद्रप्रस्थ योजना पॉकेट बी में निर्भर विद्युत आपूर्ति हेतु पॉकेट ह में स्थित 220 केवी पावर ग्रिड से जोड़े जाने संबंधी प्रकरण पर जिलाधिकारी द्वारा अधीक्षण अभियंता, विद्युत लोनी एवं अधिशासी अभियंता निर्माण, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण को संदर्भ में दिनांक 1 दिसंबर 2023 को बैठक करते हुए निस्तारण आख्या प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया।
इंद्रप्रस्थ योजना पॉकेट बी में ऐसे 04 आवंटी जिनके द्वारा गाजियाबाद विकास प्राधिकरण में अपने भूखंड का पूर्ण विकास शुल्क इत्यादि जमा कराया जा चुका है, किंतु जीडीए द्वारा उक्त भूखंडों की रजिस्ट्री नहीं कराई गई है , पर जिलाधिकारी द्वारा  तत्काल संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया की इंद्रप्रस्थ योजना के वे सभी आवंटी,जिनके द्वारा भूखंड का पूर्ण मूल्य प्राधिकरण में जमा कर दिया गया है, के भूखंड की रजिस्ट्री शीघ्र कराना सुनिश्चित करें।
बैठक में उपस्थित उपाय उद्योग उपयुक्त उद्योग श्रीनाथ पासवान द्वारा अवगत कराया गया कि निवेश मित्र पोर्टल पर यूपी​सीडा, एवं भूजल विभाग के लगभग 55 प्रकरण समय सीमा उपरांत लंबित हैं, जो कि उनके द्वारा विभागीय मुख्यालय स्तर पर लंबित बताई जा रहे हैं। 
जिलाधिकारी द्वारा सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने मुख्यालय स्तर पर स्वयं संपर्क स्थापित करते हुए लंबित प्रकरणों का निस्तारण करना सुनिश्चित करें।भूजल विभाग से संबंधित प्रकरणों पर जिलाधिकारी द्वारा तत्काल दूरभाष के माध्यम से प्रबंध निर्देशक, उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ से वार्ता कर लंबित प्रकरणों के निस्तारण के संबंध में अनुरोध किया गया।साथ ही समस्त विभागों को निर्देशित किया गया कि सभी विभाग सुनिश्चित कर लें कि  निवेश मित्र पोर्टल पर कोई भी प्रकरण समय सीमा उपरांत लंबित ना रहे।जिला स्तरीय उद्योग बंधु बैठक में मुख्यमंत्री शिक्षित प्रोत्साहन योजना की प्रगति की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा लक्ष्य के सापेक्ष  न्यूनतम प्रगति पर  अत्यंत रोष प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री शिक्षित प्रोत्साहन योजना के नोडल प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गाजियाबाद का स्पष्टीकरण प्राप्त करने तथा उक्त प्रगति का विवरण अंकित करते हुए एवम प्रधानाचार्य आईटीआई द्वारा उक्त योजना में अपेक्षित कार्यवाही न किए जाने के संबंध में प्रमुख सचिव, प्राविधिक शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश लखनऊ को उनकी ओर से पत्र प्रेषित किए जाने हेतु उपयुक्त उद्योग को निर्देशित किया गया।  साथ ही मुख्यमंत्री शिक्षित प्रोत्साहन योजना के लक्ष्य की सत प्रतिशत पूर्ति हेतु प्रधानाचार्य आईटीआई, सहायक आयुक्त श्रम विभाग, सहायक निदेशक कारखाना अधिनियम सहायक प्रबंधक सिविल यूपीसीडा की टीम गठित करते हुए माह जनवरी तक योजना के लक्ष्य की सत प्रतिशत पूर्ति हेतु उत्तरदायित्व निर्धारित किए जाने के संबंध में निर्देशित किया गया। गठित टीम के द्वारा जनपद के समस्त ऐसे औद्योगिक अधिष्ठान एवं प्रतिष्ठान जिन में 29 से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं को नैप्स पोर्टल पर पंजीकृत कराया जायेगा। जिलाधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित औद्योगिक संगठन के पदाधिकारी से भी अपील की गई कि वह अपने क्षेत्र की समस्त ऐसी औद्योगिक इकाइयों जिनमें 29 से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं को अप्रेंटिस पोर्टल पर पंजीकृत करना सुनिश्चित करें।जिलाधिकारी द्वारा जनपद के औद्योगिक संगठन के पदाधिकारी से अपील की गई कि वह शासन द्वारा एक जनपद एक उत्पाद के अंतर्गत घोषित इंजीनियरिंग गुड्स की को पहचान दिलाई जाने हेतु कुछ ऐसे उत्पाद तैयार कराए, जो  आकर्षक हो, और जनपद के मुख्य चौराहो, मुख्य स्थान मुख्य स्थानों जैसे मेट्रो स्टेशन रेलवे स्टेशन इत्यादि पर लगाए जाएं एवं आकर्षण का केंद्र बने।  जिलाधिकारी द्वारा उपयुक्त उद्योग को निर्देशित किया गया कि वे ऐसे उत्पाद तैयार करने हेतु जनपद के प्रमुख औद्योगिक संगठन के पदाधिकारी की एक समिति गठित कराएं।अंत में जिलाधिकारी द्वारा सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया कि वह जिला स्तरीय उद्योग बंधु बैठक में प्रस्तुत किए गए समस्त प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए 15 दिन के अंदर अनुपालन आख्या उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।बैठक का संचालन उपयुक्त उद्योग श्रीनाथ पासवान द्वारा किया गया।बैठक में मुख्य रूप से एडीएम सिटी श्री गम्भीर​ सिंह, श्री अभिषेक श्रीवास्तव, श्रीनाथ पासवान आदि सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ