-->

विधायक दादरी तेजपाल नागर की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत बंबावड़ बिसरख में आयोजित किया गया जागरूकता शिविर।




मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर ‌ 
गौतमबुद्धनगर ।शासन के निर्देशों के क्रम में एवं डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में जनपद गौतम बुद्ध नगर में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करते हुए केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से पात्र वंचित लाभार्थियों को लाभान्वित किया जा रहा है। इसी श्रृंखला में आज माननीय विधायक दादरी तेजपाल नागर की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत बंबावड़ विकासखंड बिसरख में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम विकसित भारत संकल्प यात्रा की प्रचार वैन के द्वारा भारत के माननीय प्रधानमंत्री जी का सजीव प्रसारण प्रसारित किया गया, जिसमें विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा संवाद किया गया। आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के सफल लाभार्थियों द्वारा अपने अनुभव साझा किये गये। इस अवसर पर माननीय विधायक दादरी तेजपाल नागर ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुये कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य जन सामान्य को केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के विषय में जागरुक करते हुए उनको योजनाओं के लाभ से लाभान्वित करना है, ताकि समाज के अंतिम व्यक्ति तक केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों का सीधा लाभ पहुंच सके और कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। इस अवसर पर एडिशनल सेक्रेटरी रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय भारत सरकार अनीता सी मेश्राम के निर्देशन में संबंधित विभागीय अधिकारियों के द्वारा कृषकों के समक्ष खेत में ड्रोन के द्वारा नैनो यूरिया का छिड़काव किया गया एवं कृषकों को नैनो यूरिया के छिड़काव के संबंध में विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई गई। इस अवसर पर एडिशनल सेक्रेटरी रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय भारत सरकार द्वारा कृषकों से वार्ता भी की गई एवं उन्हें पीएम प्रणाम योजना के संबंध में जानकारी दी। आयोजित शिविर में संबंधित विभागों के अधिकारियों के द्वारा अपने-अपने विभागों में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में उपस्थित आम जनमानस को विस्तार से जानकारी उपलब्ध करायी गयी और बताया कि किस तरह से आप लाभार्थीपरक योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान आयोजित कार्यक्रम में जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, स्कूल चलो अभियान, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, मिशन शक्ति, खाद्य एवं रसद विभाग, पशुपालन विभाग, सखी स्वयं सहायता समूह, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, इफको नैनो यूरिया, सहकारिता विभाग, पोषण तश्तरी, कृषि विभाग-प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, केनरा बैंक, निक्षय दिवस-प्रधानमंत्री टीवी मुक्त भारत अभियान, सर्व शिक्षा अभियान-स्कूल चलो अभियान, पंचायती राज विभाग-स्वच्छ भारत मिशन, रोजगार, प्रशिक्षण संस्थान संस्थान, राष्ट्रीय स्वास्थ्य के अंतर्गत हेल्थ डे, युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग-युवक मंगल दल की सहभागिता, बेसिक शिक्षा विभाग बेसिक शिक्षा विभाग-समग्र शिक्षा इत्यादि विभागों के द्वारा अपने-अपने विभागों में संचालित योजनाओं के संबंध में स्टॉल लगाकर कार्यक्रम में उपस्थित होने वाले आम नागरिकों को योजनाओं के संबंध में जानकारी देते हुए योजनाओं के लाभ से लाभान्वित करने के उद्देश्य से आवेदन प्राप्त किए गए। इस अवसर पर माननीय जिला अध्यक्ष ग्रेटर नोएडा गजेंद्र मावी, माननीय जनप्रतिनिधि गण, मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह, उपनिदेशक कृषि राजीव कुमार, जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार, अन्य अधिकारीगण एवं जन सामान्य के द्वारा प्रतिभाग किया गया।
   

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ