गौतमबुद्धनगर ।आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के निर्देशों के क्रम में व पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह एवं जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में अवैध शराब के निष्कर्षण एवं अवैध शराब के व्यापार के विरूद्ध चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के तहत जिला आबकारी अधिकारी गौतम बुद्ध नगर सुबोध कुमार ने जानकारी देते हुये बताया कि विगत दिवस आबकारी विभाग की टीम द्वारा बरोला 3, सदरपुर, सेक्टर 37 स्थित देशी, विदेशी, बीयर एवं मॉडल शॉप फुटकर दुकानों व छपरौली, नंगली वाजिदपुर, सेक्टर 135 की देशी शराब, विदेशी, मदिरा, बीयर दुकानों का निरीक्षण व कैन्टीन की गहनता से चेकिंग की गयी। दुकानों पर गोपनीय रूप से टेस्ट परचेज कराया गया एवं विक्रेताओं को नियमानुसार दुकानों को संचालित करने के लिए निर्देशित करते हुये दुकानों पर पाॅस मशीन, पेटीएम व गूगल पे से ही विक्रय हो इसको भी सुनिश्चित किया गया। जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार ने कहा कि आगे भी जिलाधिकारी के निर्देशन में अवैध शराब की बिक्री को लेकर आगे भी जनपद में निरंतर गहन सर्च अभियान जारी रहेगा। उन्होंने अवैध शराब का कारोबार करने वालों को सचेत करते हुए कहा है कि उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत सख्त से सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ