गौतमबुद्धनगर।राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ग्रेटर नोएडा में ‘‘रिसर्च ग्रांट राइटिंग‘‘ विषय पर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारम्भ संस्थान के निदेशक डा0 ब्रिगे0 राकेश गुप्ता, आई.सी.एम.आर. के पूर्व अपर महानिदेशक डा0 पदम सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 सौरभ श्रीवास्तव, प्रभारी, अनुसंधान एवं विकास डा0 अनुराग श्रीवास्तव द्वारा दीप प्रज्जवलित कर संयुक्त रूप से किया गया। निदेशक डा0 ब्रिगे0 राकेश गुप्ता ने बताया कि वर्तमान में शोध के क्षेत्र अभूतपूर्व सम्भावनाएं हैं। कई सरकारी संस्थान एवं निजी समूह लोक कल्याण के विभिन्न विषयों में अनुसंधान के लिए अनुदान प्रदान करते हैं। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि इस कार्याशाला का उददेश्य लोगों को अनुसंधान के विषय में अनुदान प्राप्त किये जाने हेतु जागरूक करना है। कार्याशाला में आई.सी.एम.आर. के वैज्ञानिक डा0 अतुल जुनेजा, पी.जी0आई0 रोहतक के प्रोफेसर हितेश खुराना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के डा0 धमेन्द्र यादव ने व्याख्यान दिये। कार्याशाला में कई कॉलेजों/विश्वविद्यालयों के कई डाक्टर्स एवं स्टॉफ ने प्रतिभाग किया।
0 टिप्पणियाँ