अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस जरूरतमंदो के साथ मनाया : एसीआईसी

राजेंद्र चौधरी संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गाजियाबाद।
गाजियाबाद। एंटी करप्शन इंटरनेशनल काउंसिल संस्था समाज में एक अलग पहचान रखती है। लगातार समाज कल्याण के लिए ईमानदारी से कार्य करना ही संस्था की प्राथमिकता है। आज संस्था द्वारा अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस व अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद व गौतम बुद्ध नगर, पंजाब प्रदेश के गिदङबाह में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। गाजियाबाद की टीम के द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मुकुल शर्मा के नेतृत्व में संस्कृत महाविद्यालय पटेल नगर में 40  बच्चों को सर्दी से बचाव के लिए कंबल वितरित किए और सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई। इस दौरान गाजियाबाद चेयरमैन नवीन उप्पल, महिला प्रभारी ज्योति मिश्रा, नीतू, अनुभव मिश्रा, रंजीत व अन्य साथी उपस्थित थे। गौतमबुद्धनगर टीम द्वारा राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार वृद्ध आश्रम जाकर सम्मानित बुजुर्गों को अपने हाथों से फ्रूट जूस बिस्कुट मिठाई फ्लेवर्ड मिल्क आदि समान बांटा। समाज में मतदाता जागरूकता अभियान   कार्यक्रम चलाया। इस दौरान देवेंद्र सिंह भाटी प्रदीप शर्मा आरिफ खान जी सतवीर भाटी मूलचंद शर्मा, मनोज, सेवाराम, योगेश शर्मा, के एम बंसल आदि लोग उपस्थित रहे। पंजाब प्रदेश के गिदङबाह में भी हेल्थ चेक अप कैम्प आयोजित किया गया जिसमें स्थानीय लोगों ने कैम्प का लाभ लिया व पत्रकार बंधुओं को प्रशस्तिपत्र व गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय प्रभारी मुकेश गर्ग, रीजनल मुख्य निदेशक जयंत जैन, जतिंदर गोयल, सुनील वाधवा, मनोज गर्ग, भारत भूषण, सुरेन्द्र शर्मा, वेद प्रकाश व अन्य साथीगण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ