एनटीपीसी से प्रभावित किसानों ने ऐतिहासिक गाँव ऊँचा अमीरपुर एक कमेटी गठित की गई थी ।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
गौतमबुद्धनगर।आज एनटीपीसी से प्रभावित किसानों ने ऐतिहासिक गाँव ऊँचा अमीरपुर मैं भारतीय किसान परिषद के तत्वावधान में की एनटीपीसी के खिलाफ  पंचायत की पंचायत की अध्यक्षता श्री बाबा धर्मपाल राणा व संचालन मास्टर मनमिंदर भाटी ने किया ।राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखवीर ख़लीफ़ा जी ने कहा डीएम की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की गई थी ।कमेटी किसानों के हक मैं है ।डीएम सहाब का सभी किसानों ने आभार व्यक्त किया ।लेकिन एनटीपीसी के अधिकारी भी हर वार्ता में शामिल हुए लेकिन अब उन्हेंने समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए मना कर दिया है।जिससे किसानों मैं एनटीपीसी के खिलाफ नाराज़गी है।24 गाँवों के किसानों ने निर्णय लिया की 17 दिसम्बर तक एनटीपीसी अगर काम नहीं करती है ।18 दिसम्बर को सेक्टर 24 नोएडा मैं एनटीपीसी के मुख्य कार्यालय का घेराव करने का काम करेंगे ।किसान एडवोकेट अनूप राघव ने बताया की लगातार हमारी सभी मीटिंग मैं किसानों ने अपना पक्ष रखा जिसमे एडीएम (भू०अ०)श्री बलराम सिंह जी व सब रजिस्ट्रार दादरी श्री विकास गौतम जी ने सभी बिन्दुओं पर सहमति दे दी है।लेकिन हमारी कमेटी मैं एनटीपीसी से अधिकारी ऐ०के०  घिडियाल उप महाप्रबंधक एनटीपीसी दादरी भी शामिल थे ।जिन्होंने ने किसानों को गुमराह करने का काम किया ।किसान किसी भी प्रकार से पीछे हटने वाले नहीं है ।18 दिसम्बर से अनिश्चितकालीन दिन रात का धरना देने का काम करेंगे अगर हमारे करार पुरे नहीं किये ।पंचायत में समस्त 24 गाँवों की बुजुर्ग मातृशक्ति व युवा शक्ति ने पंचायत मै हाथ उठाकर कहा जब तक काम नही घर वापसी नहीं होगी ।अबकी बार एनटीपीसी से आरपार की लड़ाई है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ