गौतमबुद्धनगर ।उत्तर प्रदेश के मुख्यसचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्र जी द्वारा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट परियोजना के साईट ऑफिस में आहूत जॉइंट कोऑर्डिनेशन कमिटी (जॉइंट कोआर्डिनेशन कमेटी) की बैठक की अध्यक्षता की गई। बैठक में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड, भारत सरकार के विभिन्न विभागों यथा रक्षा मंत्रालय, गृह मंत्रालय, सिविल एविएशन विभाग, ज़्यूरिख इंटरनेशनल एयरपोर्ट आदि सहित कई अन्य विभागों के अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक में मुख्य सचिव के समक्ष नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट परियोजना के निर्माण कार्यों के प्रगति का प्रस्तुतीकरण किया गया। मुख्य सचिव द्वारा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, ज़ेवर की प्रोजेक्ट साइट का भ्रमण भी किया गया तथा एयरपोर्ट पर किए जा रहे विकास कार्यों की अधिकारियों के साथ समीक्षा भी की गयी। मुख्य सचिव महोदय को एटीसी टॉवर, एयरपोर्ट टर्मिनल भवन का निर्माण कार्य तथा एयरपोर्ट रनवे के निर्माण की प्रगति दिखायी गयी। मुख्य सचिव महोदय द्वारा साईट पर मौजूद ज़्यूरिख़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट की एसपीवी कंपनी वाईआईएपीएल के सीईओ श्री क्रिस्टोफ़ शेलमेंन, सीओओ सुश्री किरण जैन, श्री निकोलस तथा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ अरुण वीर सिंह से परियोजना की टेक्निकल इनफार्मेशन की जानकारी ली गयी। मुख्य सचिव महोदय के निरीक्षण के दौरान उपरोक्त अधिकारियो सहित ज़िलाधिकारी श्री मनीष वर्मा, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रीमती श्रुति, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री कपिल सिंह, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री विपिन जैन, निदेशक सिविल एविएशन श्री कुमार हर्ष, विशेष कार्याधिकारी/ नोडल अधिकारी श्री शैलेंद्र भाटिया, विशेष कार्याधिकारी श्री शैलेंद्र कुमार सिंह, एसडीएम श्री अभय सिंह सहित यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण तथा वाईआईएपीएल व टाटा प्रोजैक्ट के अधिकारी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ