जेवर। भारतीय युवा किसान सेवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमेश कुमार एडवोकेट ने बताया कि गांव रौनीजा के किसान अपनी खेती को गायों से बचा पाने में रात दिन जाकर भी नाकामयाब हो रहे थे तभी गांव वासियों ने स्मार्ट एडवोकेट ग्रुप से गायों की समस्या को लेकर अपनी समस्या से अवगत कराया और भूखी गायों के द्वारा किसानो की खेती को खाए जाने और किसानों का नुकसान होने के बारे में अवगत कराया तब स्मार्ट एडवोकेट ग्रुप ने यमुना विकास प्राधिकरण के अधिकारियों से गायों को गौशाला पहुँचाने के लिए प्रार्थना की और स्मार्ट एडवोकेट ग्रुप की मेहनत रंग लाई और भूखी गायों को भरपेट खाना गौशाला में मिल सकेगा और किसानों की खेती भी बच सकेगी।
0 टिप्पणियाँ