गौतमबुद्धनगर ।1 से 2 दिसंबर तक इंदिरा गांधी स्टेडियम दिल्ली में आयोजित ओपन नेशनल रैंकिंग फेस्टिवल 2023 कुश्ती प्रतियोगिता में ग्रेटर नोएडा के पहलवानों ने 12 स्वर्ण पदक दो रजत पदक और एक कांस्य पदक प्राप्त किया। कुश्ती के कोच रवि गुर्जर ने बताया महिला सब जूनियर वर्ग में 49 किलो डोली ने प्रथम 53 किलो में आकांक्षा ने प्रथम 61 किलो प्राची नागर ने प्रथम 65 किलो में जानवी ने प्रथम जूनियर वर्ग में 50 किलो हिमानी भाटी ने प्रथम 53 किलो में अंजली यादव ने प्रथम 62 किलो खुशी नागर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया बालक वर्ग सब जूनियर में 51 किलो में देव नागर ने प्रथम 60 किलो में यश नागर ने प्रथम जूनियर वर्ग में 74 किलो भानु गुर्जर ने प्रथम, सीनियर वर्ग में 60 किलो में विपिन भाटी ने प्रथम स्थान 79 किलो में ऋतिक नागर ने प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल हासिल किया तथा 57 किलो में पूजा ने द्वितीय 51 किलो हिमांशु चौहान ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर रजत पदक हासिल किया। समाजसेवी रोहित मत्ते गुर्जर ने बताया सभी बच्चे नोएडा कॉलेज आफ फिजिकल एजुकेशन कुश्ती अकादमी धूम मानिकपुर दादरी मैं प्रैक्टिस करते हैं। कॉलेज के अध्यक्ष डॉक्टर सुशील राजपूत, गौतम बुद्ध नगर कुश्ती संघ के सचिव चतर सिंह गुरुजी, अंतरराष्ट्रीय गुलाब पहलवान, रंजीत पहलवान सभी ने बच्चों को आशीर्वाद और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है। पहलवानों के प्रदर्शन से सभी क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है।
0 टिप्पणियाँ