जी डी गोयंका पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा के कक्षा तीन, चार और पांच के छात्रों को शैक्षिक यात्रा ।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर ‌ 
गौतमबुद्धनगर ।जी डी गोयंका पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा के कक्षा तीन, चार और पांच के छात्रों को शैक्षिक यात्रा पर ले जाया गया। कक्षा 4 के छात्रों को डॉ अब्दुल कलाम संग्रहालय ले जाया गया। इस म्यूजियम का उद्घाटन 2016 में भारत के पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय एपीजे अब्दुल कलाम को सम्मान देने के लिए किया गया था। दिल्ली हाट में स्थित या संग्रहालय दिल्ली के प्रमुख पर्यटक आकर्षणों में से एक है जो भारत के मिसाइल मैन डॉक्टर कलाम की उपलब्धियां और अमूल्य योगदान पर प्रकाश डालता है।वहीं कक्षा तीन और पांच के छात्रों को ग्रेटर नोएडा में स्थित सिटी पार्क में ले जाया गया, जिसका उद्देश्य छात्रों को गणित का उपयोग करने और समस्या हल करने के लिए प्रोत्साहित करना था। इस तरह की यात्राएं छात्रों में गणित के प्रति रुचि प्रोत्साहित करने और विषय में उत्कृष्ट प्रदान करती हैं। वहां के स्थानीय प्रमुख ने सभी का खुशी से स्वागत किया। विद्यालय की एच एम सुहानी दौर ने इन शैक्षिक यात्राओं को सराहते हुए छात्रों से अपने अनुभव बांटे। इस प्रकार या शैक्षिक भ्रमण छात्रों के लिए बहुत ही मनोरंजक और ज्ञानवर्धक रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ