गौतमबुद्धनगर ।आज की पंचायत की अध्यक्षता वीर सिह लोहिया ने और मंच का संचालन विमल त्यागी ने किया।आज भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर चौहान एवं सभी पदाधिकारियों का गैझा गाँव सेक्टर -93 नौएडा में फूलमाला पहना कर भव्य स्वागत किया गया भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर चौहान एवं राष्ट्रीय महासचिव गौतम लोहिया ने सोनू लोहिया गेझा ओर जगबीर भाटी इलहाबास को नियुक्ति पत्र देकर दोनों को भारतीय किसान यूनियन मंच की राष्ट्रीय कार्य करने में सचिव के पद पर नियुक्त किया भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर चौहान ने पंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि नोएडा प्राधिकरण सभी किसानों को वर्ष 1997 से 64.7 मुवावजा ओर 10 प्रतिशत के विकसित भूखंड, नोएडा के सभी 81 गांव के किसानों की आबादी को 450 मीटर से एक हजार मीटर करते हुए संपूर्ण समाधान करें ,और 1976 से वर्ष 1997 तक के सभी किसानों को कोटा स्कीम के प्लॉट आवंटित करें जो प्रस्ताव नोएडा प्राधिकरण ने लखनऊ पास होने के लिए भेजे हैं उन्हें अति शीघ्र पास करवाये यह जिम्मेदारी नोएडा प्राधिकरण और जनप्रतिनिधियों की है
भारतीय किसान यूनियन मंच के नव नियुक्त राष्ट्रीय सचिव अध्यक्ष सोनू लोहिया ने कहा कि मैं भारतीय किसान यूनियन मंच की आशा और नीति पर खरे उतारने का पूरा प्रयास करूंगा और पूरी ईमानदारी के साथ संगठन को आगे बढ़ाने का कार्य करूंगा
इस अवसर पर नीरज त्यागी ,वीर सिंह लोहिया , दानिस सैफी,अनिल पाल, मांगेराम, सोनू पाल ,विपिन अवाना,देवेंद्र, सतवीर अवाना, सुरेंद्र प्रधान,मीडिया प्रभारी अशोक चौहान, विक्रम यादव ,वीर सिंह चौहान ,आशीष चौहान ,गौतम लोहिया, विमल त्यागी, रिंकू यादव,अनुज अवाना, तेज सिंह चौहान, गजेंद्र बैसोया आदि सैकड़ो किसान भारतीय किसान यूनियन मंच में शामिल हुई।
0 टिप्पणियाँ