-->

सांसदों के निलंबन के खिलाफ सपा ने दिया धरना ।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर ‌ 
ग्रेटर नोएडा:- लोकसभा और राज्यसभा में  143 विपक्षी सांसदों के निलंबन के विरोध में शुक्रवार को समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्ट्रेट  पर धरना दिया और महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ने कहा कि विपक्षी सांसदों का निलंबन भारतीय लोकतंत्र पर हमला है। भाजपा के नेतृत्व वाली केन्द्र की सरकार तानाशाही रवैया अपनाते हुए लोकतंत्र की हत्या कर रही है। मोदी सरकार महत्वपूर्ण बिलों को मनमानी ढंग से लोकसभा और राज्यसभा में बिना बहस कराये पारित कराना चाहती है।  सरकार की मंशा संसद को विपक्ष मुक्त कराने की है, जिससे वह मनमानी कर सके। उन्होंने कहा कि  गत दिनों संसद की सुरक्षा में हुई सेंध पर चर्चा कराने के बजाय भाजपा सांसदों को निलंबित करा जनता का ध्यान भटका रही है। इस मौके पर राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने कहा कि केन्द्र सरकार विपक्ष के इंडिया गठबंधन से डरी हुई है जिससे घबराकर लोकतंत्र  का गला घोंटने का काम कर रही है।  देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह सदन में उपस्थित न होकर सदन की गरिमा का अपमान कर रहे है। धरना में मुख्य रुप से लोकसभा प्रभारी वीर सिंह यादव, प्रदेश सचिव फकीर चन्द नागर, पूर्व जिलाध्यक्ष इन्दर प्रधान, प्रदेश सचिव गजराज नागर, कृशान्त भाटी, जिला महासचिव सुधीर तोमर, डॉ महेंद्र नागर, उपदेश नागर, अकबर खान, अतुल शर्मा एडवोकेट,  रामशरण नागर एडवोकेट, रोहित मत्ते गुर्जर, मोहित नागर, अनिल प्रजापति, अक्षय भाटी, अमित रौनी, मेंहदी हसन, अवनीश भाटी, विकास भनौता, दीपक शर्मा,सं जीव नागर, बबलू सैन, हुकम सिंह भारती, रविंद्र यादव, विकास जतन, दीपक नागर, हैप्पी पंडित, राहुल आर्यन,   जुगती सिंह, जितेंद्र अग्रवाल, यशपाल भाटी, अनीस अहमद, वीरू नागर,  विनोद लोहिया, सुनील बदौली, सीपी सोलंकी, विनीत यादव, पवन जोगी, विक्रम टाइगर, ललित कुमार, महेश सिंह, गौरव भाटी, सुमित पंडित, विनीत यादव एडवोकेट,  लोकेश भाटी, राकेश गौतम, मोहित यादव, प्रशांत भाटी, योगेश गौतम, सतेंद्र नागर, गजेंद्र यादव, हरवीर प्रधान, प्रतीक भाटी, सतीश भाटी, गजब भाटी, जाकिर जेडी, राहुल चौधरी, विशेष भाटी, नफीस खान, युनस मेहंदी, पंकज यादव, प्रमोद भाटी, शीलू यादव, राहुल नागर, जयकरण भाटी,।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ