-->

ग्राम पंचायत खटाना धीरखेड़ा दादरी में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित जागरूकता शिविर का आयोजन सम्पन्न।



 
आयोजित कार्यक्रम में विकसित भारत संकल्प यात्रा की प्रचार वैन के द्वारा ऑडियों व वर्चुअली प्रदर्शन कर शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का जनसामान्य में किया गया व्यापक प्रचार प्रसार।
  मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर ‌ 

  गौतमबुद्धनगर। शासन के निर्देशों के क्रम में एवं डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में जनपद गौतम बुद्ध नगर में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करते हुए केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से पात्र वंचित लाभार्थियों को लाभान्वित किया जा रहा है। इसी क्रम में माननीय प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश भूपेन्द्र चौधरी की अध्यक्षता में आज ग्राम पंचायत खटाना धीरखेड़ा दादरी में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित जागरूकता शिविर का आयोजन सम्पन्न हुआ। उन्होंने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य जन सामान्य को केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के विषय में जागरुक करते हुए उनको योजनाओं के लाभ से लाभान्वित करना है, ताकि समाज के अंतिम व्यक्ति तक केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों का सीधा लाभ पहुंच सके और कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। इस अवसर पर माननीय प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश भूपेन्द्र चौधरी द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना के 02, आयुष्मान भारत के 05, पीएम उज्ज्वला योजना के 05, स्वच्छ भारत मिशन के 06 लाभार्थी को योजना से लाभान्वित किया गया एवं 07 टीबी रोगियों को पोषण किट का वितरण किया गया। इस अवसर पर उन्होंने स्टेट लेवल खेलों में सराहनीय प्रर्दशन करने वालेे खिलाड़ियों को मोमेंटो देकर पुरस्कृत किया। आयोजित शिविर में राजस्व विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, सहकारिता विभाग, महिला एवं बाल विकास, बेसिक शिक्षा विभाग, अग्रणी जिला प्रबन्धक, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग, आपूर्ति एवं विपणन विभाग, खेल विभाग, उद्योग विभाग, पुलिस प्रशासन इत्यादि विभागों के द्वारा अपने-अपने विभागों में संचालित योजनाओं के संबंध में स्टॉल लगाकर कार्यक्रम में उपस्थित होने वाले आम नागरिकों को योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गयी एवं विकसित भारत संकल्प यात्रा की प्रचार वैन के द्वारा ऑडियों/वर्चुअली प्रदर्शन कर व्यापक प्रचार प्रसार किया गया। इस अवसर पर माननीय विधायक दादरी तेजपाल सिंह नागर, माननीय क्षेत्र अध्यक्ष सतेन्द्र सिसोदिया, माननीय जिला अध्यक्ष गजेन्द्र मावी, माननीय नगर पालिका परिषद दादरी अध्यक्ष गीता पंडित, माननीय ब्लाॅक प्रमुख बिजेन्द्र भाटी, माननीय जिला उपाध्यक्ष सुनील भाटी, संबन्धित जन प्रतिनिधिगण एवं जनसामान्य द्वारा प्रतिभाग किया गया।
      

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ