एमिटी विश्वविद्यालय द्वारा फार्मास्युटिकल बायोलॉजी और बॉयोटेक्नोलॉजी के विख्यात प्रोफेसर पीटर प्रोक्स का मानद प्रोफेसरशिप से किया सम्मानित ।



मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
गौतमबुद्धनगर।एमिटी विश्वविद्यालय द्वारा फार्मास्युटिकल बायोलॉजी और बायोटेक्नोलॉजी के विख्यात और जर्मन के डसेलडोर्फ विश्वविद्यालय के एक संस्थान के पूर्व निदेशक प्रोफेसर पीटर प्रोक्स को उनके 70वें जन्मदिन के जश्न के दौरान ऑनलाइन मानद प्रोफेसरशिप से सम्मानित किया गया। प्रोफेसर पीटर प्रोक्स, 74 स्कोपस एच इंडेक्स और 25000 से अधिक साइटेशन के साथ एक प्रसिद्ध प्राकृतिक उत्पाद रसायनज्ञ है। उन्होनें डसेलडोर्फ विश्वविद्यालय मे ंअपनी प्रयोगशाला में सैकड़ो प्राकृतिक उत्पादों, समुद्री प्राकृतिक उत्पाद रसायनज्ञों को प्रशिक्षित किया है और विश्व भर में मुख्य रूप से एशिया और अफ्रिका से बड़ी संख्या में शोधकर्ताओं ने उनके अधिक कार्य किया है।मानद प्रोफेसरशिप को ग्रहण करते हुए प्रोफेसर पीटर प्रोक्स ने कहा कि एमिटी यूनिवर्सिटी जैसे प्रतिष्ठित संस्थान से मानद डॉक्टरेट प्राप्त करके मै बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हंू। मुझे इस क्षेत्र में अपने ज्ञान और अनुभव के माध्यम से एमिटी विश्वविद्यालय को अपना मार्गदर्शन और समर्थन प्रदान करने में खुशी होगी। उन्होनंे कहा कि मै फार्मास्युटिकल बायोलॉजी के क्षेत्र में अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए विश्वविद्यालय संकाय के साथ मिलकर काम करना चाहता हूं।समुद्री प्राकृतिक उत्पादों के लिए एमिटी सेंटर खोलने की घोषणा करते हुए एमिटी शिक्षण समूह के संस्थापक अध्यक्ष डा अशोक कुमार चौहान ने प्रो पीटर प्रोक्स को उनके 70वें जन्मदिवस पर हार्दिक शुभकामनांए दी और फार्मास्युटिकल बायोलॉजी और जैव प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में साथ मिलकर काम करने की बात कही। डा चौहान ने कहा कि डा प्रोक्स के विशाल ज्ञान व समृद्ध अनुभव से इस विषय पर एमिटी के वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओ द्वारा किये गये कार्य व्यापक शोध कार्य में बहुत योगदान देगा जिससे एमिटी को और अधिक उंचाईयों पर ले जाया जायेगा।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एमिटी विश्वविद्यालय की वाइस चांसलर डा बलविंदर शुक्ला ने कहा कि एमिटी विश्वविद्यालय फार्मास्युटिकल बायोलॉजी और बायोटेक्नोलॉजी के क्षेत्र के बेहतरीन और विद्वान प्रोफेसर पीटर प्रोक्स से जुड़कर बेहद सम्मानित महूसस कर रहा है। उनका बहुमूल्य समर्थन और मार्गदर्शन एमिटी के उभरते वैज्ञानिक को प्रेरित करेगा और लक्ष्य हासिल करने में सहायक होगा।एमिटी फूड एंड एग्रीकल्चर फांउडेशन की महानिदेशक डा नूतन कौशिक ने प्रोफेसर प्रोक्स के साथ जुड़े अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि मुझे प्रोफेसर पीटर प्रोक्स के 20 वर्षो से अधिक तक सहयोग करने का सौभाग्य और सम्मान मिला है। इसके अतिरिक्त उनके मार्गदर्शन में द्विपक्षीय परियोजनाओं को भी पूर्ण किया है। प्रो प्रोक्स के साथ मेरे दीर्घकालिक जुड़ाव के आधार पर मुझे 2010 में डॉयचर एकेडेमिशर ऑस्टोशाडिएस्ट रिसर्च एंबेसडरशिप से सम्मानित किया गया था।इस अवसर पर प्रो प्रोक्स के योगदान पर प्रकाश डालते हुए उनकी उपलब्धियों को प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में 30 से अधिक पीएचडी विद्वानों, पोस्ट डॉक्टरल फेलों, प्रोफेसरों सहित प्रो प्रोक्स के सहयोगियों ने भाग लिया और अपने अनुभव को साझा किया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ