-->

संदेश का लक्ष्य, सभी छात्रों को मिले उत्तम स्वास्थ्य - पूनम परिहार ।


 मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
गौतमबुद्धनगर।नॉर्दर्न ऐरोमेटिक्स लि0 के सामाजिक उत्तरदायित्व के सहयोग से स्वयं सेवी संस्था संदेश द्वारा पोषण की ओर परियोजना के अंतर्गत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन   कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय  चिटहेडा  दनकोर  चिति  गौतमबुद्ध नगर में किया गया।  जिसमे कक्षा 6 से कक्षा 8 की सभी  छात्राओं का  बीएमआई, एचबी व एम . एच्. एम की कार्यशाला का आयोजन किया गया । जाँच के पश्चात सभी छात्रओं  को निःशुल्क पोषण किट वितरित की गयीं।विद्यालय की छात्राओं को महावारी स्वच्छता प्रबन्धन के बारे में जागरूक कर उन्हें बायोडिग्रेडेबल सैनेटरी पेड निःशुल्क उपलब्ध कराई गयी। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए संदेश की सचिव पूनम परिहार ने बताया कि संदेश का लक्ष्य शिक्षा के अधिकार के साथ साथ  छात्राओं को स्वास्थ्य का भी अधिकार मिले जिसके चलते संस्था द्वारा निःशुल्क स्वस्थ जाँच शिविर का आयोजन कर  रही हैं। जाँच के पश्चात स्वास्थ्य के आधार पर सभी को पोषण किट उपलब्ध कराई जाती है। तथा समय समय पर लगातार जाँच कराई जाएगी।  विद्यालय के  वार्डन स्वति राठी  व   प्रज्ञा शर्मा  ने संस्था का आभार प्रकट किया तथा इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविरों में विद्यालय सदैव सहयोग करता रहेगा।इस दौरान संस्था  के  परियोजना समन्वयक स्वास्थ्य सुमित कुमार,  व मिशिका,अनुराग  आदि का सहयोग रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ