कक्षा सात से ग्यारह के विद्यार्थियों द्वारा मॉक पार्लियामेंट का आयोजन किया गया ।



मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर ‌ 
गौतमबुद्धनगर।दिल्ली पब्लिक स्कूल, विद्युतनगर  में कक्षा सात से ग्यारह के विद्यार्थियों द्वारा मॉक पार्लियामेंट का आयोजन किया गया । इस युवा संसद  का मुख्य विषय था – यूनिफ़ॉर्म सिविल कोड। इस सभा में विद्यालय के लगभग 55 विद्यार्थियों ने भाग लिया और सभी ने मिलकर भारतीय संसद भवन के समान समाँ बांध दिया । विद्यार्थियों ने युवा संसद  में नए सदस्यों द्वारा शपथ ग्रहण, प्रश्न अधिवेशन तथा नई बिल के लिए मतदान जैसी कई गतिविधियों में भाग लिया।  विद्यालय की प्रधानाचार्या ने अपने सुवचनों से इस अधिवेशन की शुरुआत की । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुश्री रत्ना सामंथा तथा श्री जितेन्द्र वर्मा रहें। इस अधिवेशन में नंदिनी सिंह, अनुष्का और क्षोनिश सिंहा कार्यकारी बोर्ड सदस्य रहे । इस कार्यक्रम का समापन एक पुरस्कार वितरण समारोह से किया गया। कक्षा 11 की आँचल चौधरी ने सर्वश्रेष्ठ सांसद का पुरस्कार प्राप्त किया । कक्षा सात के शाक्य त्यागी तथा कक्षा 9 के इशमनजीत, किश्लय त्रिपाठी, आरव शर्मा और अविघ्न को सम्माननीय उल्लेख पुरस्कार से सम्मानित किया गया । प्रणव चतुर्वेदी, सूर्यांश शर्मा (कक्षा 9) तथा पिया (कक्षा 8) को विशेष उल्लेख पुरस्कार दिया गया । हसित जाड़ी (कक्षा 9) सुहानी और तोषिता शर्मा (कक्षा 11) को मुख्य उल्लेख पुरस्कार से सम्मानित किया गया । इस अधिवेशन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में लोकतंत्र की जड़ें मज़बूत करना तथा संसद की कार्यप्रणाली से अवगत कराना था । इस अधिवेशन की समन्वयक सुश्री लीना घई रही । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ