मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर
ग्रेटर नोएडा।जी आई एम एस द्वारा आयोजित दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में विधायक जेवर गौतम बुद्ध नगर धीरेंद्र सिंह रहेI दीक्षांत समारोह की शुरुआत एकेडमिक प्रोसेशन के आगमन से शुरू हुई, जिसमें मुख्य अतिथि समेत विभाग के समस्तआचार्य लोग क्रम बद्ध तरीके से दीक्षांत समारोह मेंआगमन करते हैंI संस्थान के अध्यक्ष डॉ राजेश कुमार गुप्ता जी ने, दीक्षांत समारोह की शुरुआत का अनुमोदन प्रदान कियाI इसके बाद दीप प्रज्वलन कर निर्देशकमहोदय नेअपने उद्घाटन एवं स्वागत संबोधन मेंविगत वर्षों में संस्थान द्वारा किए गए अनेकों प्रयासों, उपलब्धि एवं भविष्य में किए जाने वाले प्रयासों को भी समस्त अतिथियों सहित छात्रों से साझा कियाIसंस्थान के अध्यक्ष डॉ राजेश गुप्ता जी ने अपने आशीर्वचन के दौरान छात्रों को भविष्य में बड़े संकल्प को हासिल करने के लिए, बड़े लक्ष्य बनाने की प्रेरणा प्रदान कीI उन्होंनेअपने उद्बोधन मेंछात्रों को व्यक्तित्व एवं चरित्र दोनों के परस्पर सामंजस्य एवं दोनों ही पहलुओं को सुदृढ़ रखने के लिएआहूत कियाI उन्होंनेविगत वर्षों में संस्थान द्वाराछोटे से छोटे एवं बड़े से बड़े प्रयासों कोछात्रों के समक्ष रखाऔरयह आबाद स्थापित करने की कोशिश की की हर प्रयास शुरुआत में एक छोटी पहला के तौर पर ही शुरू होता हैIदीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि माननीय विधायक श्री धीरेंद्र सिंह जी, अपने उद्बोधन के दौरान, सर्वप्रथम आज दीक्षांत समारोह में पदक धारकों को एवं डिप्लोमा धारकों को बधाई दीI और अपने जीवनके संघर्षों को साझा किया, उन्होंने कहा की सेवा एक ऐसा धर्म है जो हर क्षेत्र में इस भाव से स्थापित किया जा सकता हैI जैसे कि एक समाज सेवा की जा सकती हैI उन्होंने छात्रों कोआहूत किया कि वह अपने कार्यक्षेत्र में एवं अपने कार्य में एक भाव को ही स्थापित करें कि उनके द्वारा निर्गत किए गए कार्य समाज एवं राष्ट्र निर्माण में किस तरीके से सहायक बन सकते हैंI हर भारतीय के इन छोटे से प्रयासों से ही हम एक विकसित भारत के संकल्प को साकार कर सकते हैंI भावनाओं एवं व्यक्तित्व जो की एक उत्तम चरित्र का परिचायक होता है,उसको किन पहलुओं को दिमाग में रखते हुए छात्र अपने स्वर्णिम भविष्य की कल्पना के दौरान प्रयासों से एवं अपने क्रिया कलापों से करते रहें ताकि एक ऐसा व्यक्तित्व, एक ऐसा राष्ट्र एवं एक ऐसा समाज बन सके, जहां विकास,वैभव,एवं संपदा का किंचित मात्र भी अभाव न रहेI संस्थान के इस दीक्षांत समारोह में, सत्र 2020-22 से सुमेधा श्रीवास्तव को अध्यक्ष गोल्ड मेडल,अंश शर्माको सीईओ’ सिल्वर मेडल एवं सचिन शर्मा जी को डायरेक्टर्स ब्रॉन्ज मेडल प्रदान किए गएI वही सत्र 2021-23 में दिव्या गोयल को अध्यक्ष गोल्ड मेडल, स्वती मिश्रा को सीईओ’एस सिल्वर मेडल, पुष्प झा को डायरेक्टर्स ब्रॉन्ज मेडलप्रदान किए गएI इसके अलावा दीक्षांत समारोह के दौरान उपस्थित सभी छात्रों को डिप्लोमा प्रदान किए गएI दीक्षांत समारोह के अंत में बैच में सामूहिक फोटोग्राफी, डिप्लोमा रिसीविंगएवं हार्ट थ्रोइंग अरे विभिन्न पहलुओं को छायाचित्रों में संजोया गयाI संस्थान के वाइस चेयरमैनश्री गौरव गुप्ता जी, ने समस्त पदक एवं डिप्लोमा धारकों को बधाई देते हुएउज्जवल भविष्य की कामना कीI संस्थान के सीईओश्री स्वदेश कुमार सिंह जी ने,अपने उद्बोधन के दौरानइस एक पहलुओं को छात्र के समक्ष रखाकी हर प्रयास सर्वप्रथम एक आईडिया के तौर पर ही दिमाग में अपनी उपस्थिति दर्ज करता है, या उसे व्यक्तित्व परनिर्भर करता हैकि वह किस दृढ़ इच्छा शक्तिसेउसे एक आइडिया कोमां की गलियारों से निकाल कर हकीकत के गलियारों में स्थापित कर सकता हैI उन्होंने बताया की जी. आई. एम. एस इस एक बात का जीवंत उदाहरण हैI उन्होंने छात्रों का आवाहन कियाकि वह अपने जीवन में आईडिया तो एग्जीक्यूशन के गुरु मंत्र को स्थापित करेंI उन्होंने आए हुए अभिभावकों,विद्यार्थियों,संस्थान के समस्त आचार्य एवं कर्मचारियों को दीक्षांत समारोह के लिए हार्दिक बधाइयां प्रेषित कीIदीक्षांत समारोह के समापन में डॉक्टर निशांत सिंह डीन एग्जामिनेशन ने समस्तअतिथियों सहित आए हुए अभिभावकों विद्यार्थियों एवं शिक्षक सहकर्मियों का धन्यवाद कियाI इस अ वसर पर संस्थान के अध्यापक- डीन पीजीपी डॉ रूचि रयत, डीन ओएसडब्ल्यू डॉ शालिनी शर्मा, डीन ओईसी प्रोफेसर मुदित तोमर, डॉक्टर अंशिका राजवंशी, डॉक्टर मेघना, डॉक्टर सतीश, , डॉक्टर पूजा कपूर, प्रोफेसर अतुल कुमार सिंह , प्रोफेसर विभांशु झा, डॉक्टर राशिद, डॉक्टर इमाद अली, प्रोफेसर रानू सक्सेना, प्रोफेसर हनी कैसर, एवं प्रोफेसर मीनाक्षी, प्रोफेसर चारुल, प्रोफेसर अंशुलआदि उपस्थित रहे I मंच का संचालन प्रोफेसर सिल्की गौर ने कियाI
0 टिप्पणियाँ