-->

दादरी के जारचा देहात क्षेत्र मे बालिकाओ को हो रही शिक्षा की समस्याएं ।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
गौतमबुद्धनगर ।सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था के सदस्यों ने जिलाध्यक्ष रेनू बाला शर्मा के नेतृत्व मे माननीय डॉक्टर महेश शर्मा, सांसद, गौतमबुद्ध नगर(उत्तर प्रदेश) कार्यालय, कैलाश  अस्पताल, सेक्टर 27 , नोएडा पहुंचकर, दादरी के जारचा देहात क्षेत्र मे बालिकाओ को हो रही शिक्षा की समस्याएं, डिग्री कालेज एवं राजकीय महाविद्यालय के न होने से जारचा क्षेत्र की बालिकाओं को जितनी संख्या में पढ़ना चाहिए, नहीं पढ़ पा रही है । उन्हें शिक्षा के लिए लगभग  दस किलोमीटर दूर जाने में  भी बहुत असुविधा के साथ साथ धन के अभाव के कारण भी उनकी पढ़ाई में क्षति होती है । दादरी जारचा क्षेत्र में लगभग 20,000 की आबादी है । इन समस्यायों को मध्य नजर रखते हुए,  माननीय डॉक्टर महेश शर्मा जी, सांसद, गौतम बुध नगर (उत्तर प्रदेश) से इस मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपते हुए जिलाध्यक्ष, रेनू बाला शर्मा ने डिग्री कॉलेज, दादरी के   जारचा क्षेत्र में डिग्री कॉलेज और राजकीय महाविद्यालय जल्द से जल्द खुलने को कहा ।  जारचा क्षेत्र मे कोई डिग्री कालेज ना होने के कारण बेटियां उच्च शिक्षा से वंचित हो रही है  सरकार बेटियों की शिक्षा को लेकर काफी गम्भीर है हमें उम्मीद है शासन प्रशासन इसपर संज्ञान लेगा। वहीं  जिला प्रभारी, सीमा रावत ने बेटियो को उच्च शिक्षा की सुविधा को जल्द देने के लिए  न भी कहा, कि जारचा क्षेत्र एक ऐतिहासिक कस्बा है । यहां पर राजकीय महाविद्यालय एवं डिग्री कालेज खोला जाये ताकि क्षेत्र की बेटियां उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकें। इस अवसर पर नोएडा महानगर अध्यक्ष कविता सिंह, रामदत्त शर्मा, रेहाना अल्वी, मंजू देवी, सुरिंदर बिष्ट, ऋतु भारद्वाज आदि अन्य लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ