जिला गौतमबुद्धनगर का केंद्र सुरज पुर बना समस्याओं का गढ़!

कर्मवीर आर्य संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर।
ग्रेटर नोएडा। सुरजपुर कलेक्ट्रेट के साथ जिला सत्र न्यायालय गौतम बुद्ध नगर, इनकमटैक्स आंफिस, विकास भवन, बी एस ए आंफिस, डी आई आंफिस दर्जनों सरकारी कार्यालय है और दादरी नोएडा - कासना नोएडा को जोड़ते मुख्य मार्ग है लेकिन जन सुविधाएं सुन्य है आप देखोगे कि सूरजपुर आईडीबीआई बैंक के सामने 2 महीने से सड़क पर पानी भरा हुआ । रोजाना हजारों वाहन इस रोड से गुजरते हैं,रोड पर पानी में बाइक सवार सैकड़ों लोग बाइक सहित गिर रहे पैदल चलने वालों का रोड पर चलना मुश्किल है। यह ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की लापरवाही हे जो बिना बरसात के इतना पानी सड़क पर है तो बरसात में इस सड़क पर कितना बुरा हाल होता होगा नालिया एक दम जाम पड़ी है आज तक नालियों को साफ करने के लिए एक भी कर्मचारी इस सड़क पर नही आए है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सभी अधिकारी कार्य करने से बचते है। एक और बड़ी समस्या सुरजपुर से कासना रोड पर है जिस समस्या को जन आंदोलन एक सामाजिक संगठन एवं अन्य सामाजिक संगठन के द्वारा दस वर्ष पूर्व से उठाया जा रहा है। उक्त रोड पर सरकारी कार्यालयों के आने जाने के लिए फूट ओवर ब्रिज की मांग, लेकिन ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की लापरवाही से आम जन अपनी जान को हथेली पर रखकर रोड क्रोस करता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ