गौतम बुद्ध नगर । उत्तर प्रदेश शासन एवं डीएम मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में आज बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पखवाड़ा के अन्तर्गत स्कूली छात्राओं हेतु एक दिवसीय एक्सपोजर विज़िट का आयोजन कराया गया।जिला प्रोबेशन अधिकारी अतुल कुमार सोनी ने बताया कि मीहिर भोज बालिका इंटर कॉलेज, दादरी एवं कु० मायावती बालिका इंटर कॉलेज, बादलपुर की छात्राओं को नोएडा सेक्टर-62 स्थित सखी-वन स्टॉप सेन्टर, गौतमबुद्धनगर का भ्रमण कराते हुए बालिकाओं को परामर्शदाता श्वेता द्वारा केन्द्र की कार्यप्रणाली तथा हिंसा से पीड़ित महिलाओं को एक ही छत के नीचे दी जा रही सुविधाएं जैसे मनो-सामाजिक परामर्श, चिकित्सीय सुविधा, पुलिस सहायता, विधिक सहायता एवं अल्पावास सम्बंधित विस्तृत जानदारी दी गई। बालिकाओं को सोशल सेक्टर की विभिन्न योजनाओं यथा विधवा/ वृद्धावस्था / दिव्यांग पेंशन, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, स्पॉन्सरशिप योजना आदि के बारे में विस्तार से बताया तथा लिंग आधारित हिंसा जैसे- कन्या भ्रूण हत्या, लैंगिक असमानता, बाल विवाह, बाल श्रम, यौन शोषण, दहेज मांग, घरेलू हिंसा, कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीडन आदि के प्रति जागरूक किया।इस अवसर पर बालिकाओं से कहा कि किसी भी प्रकार की हिंसा के विरूद्ध आवाज उठाये। कार्यकम के अन्त में बालिकाओं को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रिंटिड टी-शर्ट एवं मग वितरित किये गये।
0 टिप्पणियाँ