गौतमबुद्धनगर ।भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य स्वीप कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी श्रृंखला में विगत दिवस स्वीप कार्यक्रम के तहत इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी नॉलेज पार्क ग्रेटर नोएडा में मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया, जिसके माध्यम से युवाओं को मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने के लिए पंजीकरण एवं मतदान के प्रति जागरूक किया गया। ्का्र्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र बहादुर सिंह, जिला दिव्यांगजन अधिकारी आशीष कुमार उपस्थित रहे।कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में बोर्ड आफ डायरेक्टर कॉलेज डॉ पूनम पांडे, उमेश कुमार आदि उपस्थित रहे। संपूर्ण कार्यक्रम जिला स्वीप कोर्डिनेटर डॉक्टर शालिनी सिंह, वंदना यादव एवं गीता भाटी के मार्गदर्शन में हुआ। इसी प्रकार कोठारी इंटरनेशनल स्कूल में संविधान क्विज का आयोजन कर छात्र-छात्राओं को मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया, जिसमें विद्यालय की प्रधानाचार्य संगीता अरोड़ा, गौरांश त्रिपाठी, दीप्ति चावला, गरिमा, वन्या एवं सुमिता आदि उपस्थित रहे। इसी प्रकार स्वीप कार्यक्रम के तहत नगर पंचायत जेवर में सभी को मतदान करने के लिए जागरूक किया गया और 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले या जिनका अभी तक मतदाता पंजीकरण नहीं हुआ है, ऐसे सभी नागरिकों को आगामी 9 दिसंबर तक मतदाता पंजीकरण करने के लिए प्रेरित किया गया।
0 टिप्पणियाँ