नोएडा के इतिहास का पहला किसान संगठन जिसने एनटीपीसी पर गाॅड दिया तंबू


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर ‌ 
नोएडा। भारतीय किसान परिषद के तत्वाधान में एनटीपीसी दादरी से प्रभावित किसान आज सुबह सेक्टर 24 एनटीपीसी मुख्यालय पर धरना देने के लिए पहुंचे। इससे पहले प्रशासन की मुस्तादी की वजह से हजारों की संख्या में किसान नोएडा में ही आकर के कल रात रुक गए ,और प्रकाश अस्पताल के पास पार्क में सुबह-सुबह 10:00 बजे शासन प्रशासन की तैयारी को ढता बताते हुए इकट्ठे हो गए। सुखबीर खलीफा जी के नेतृत्व में करीब 2:00 बजे हजारों की संख्या में मातृशक्ति, युवा व बुजुर्ग एनटीपीसी मुख्यालय सेक्टर 24 की तरफ चले। इतिहास में पहली बार होगा कि एनटीपीसी मुख्यालय नोएडा का घेराव किया और वहां पर तंबू गॉड कर बैठ गए। शासन प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए नाकाम कोशिश की ,आज मौके पर डीसीपी एसीपी सैकड़ो की संख्या में पुलिस मौजूद रही । किंतु प्रदर्शनकारी केवल एक ही रट लगाए हुए थे “काम करो या जेल भरो” खलीफा जी के निर्देश पर प्रदर्शनकारियों ने एनटीपीसी मुख्यालय का घेराव किया और पुलिस की हजार कोशिश के बावजूद भी अपना तंबू गाड़ दिया। पुलिस खलीफा को मनाती रही तंबू को गाड़ने से रोकते रहे, किंतु प्रदर्शनकारी नहीं माने ।पुलिस ने शाम होते-होते वार्ता का प्रस्ताव रखा जिसे प्रदर्शनकारियों ने मान लिया । मीटिंग डीसीपी ,एसीपी दोनों एडीएम एनटीपीसी अधिकारियों के साथ हुई,लेकिन मीटिंग में फिर वही ढाक के तीन पात साबित हुए। खलीफा ने साफ शब्दों में निर्देश दे दिया या तो किसानों को काम करो अन्यथा सेक्टर 24 पर किसानों का धरना और सेक्टर 6 नोएडा अथॉरिटी का धरना दिन-रात चलता रहेगा । ऐसे ही किसान सड़क पर इस खुले आसमान के नीचे इस कड़ाके की सर्दी में अपनी मांगों के लिए दिन-रात बैठे रहेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ