-->

पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का बड़ा फैसला, चुना अपना उत्तराधिकारी !

मनोज कुमार तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर।

गौतम बुद्ध नगर/लखनऊ: 2024 लोकसभा चुनाव से पहले पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का बड़ा फैसला, भतीजे आकाश आनंद को चुना अपना उत्तराधिकारी। लोकसभा चुनाव से पहले बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने आज रविवार को पार्टी की बैठक में अपने भतीजे आकाश को पार्टी को उत्तराधिकारी घोषित कर दिया है. इससे पहले मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को हाल में हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी की जिम्मेदारी सौंपी थी.

जानिये कौन हैं आकाश आनंद, जो संभालेंगे BSP और पार्टी चीफ मायावती की विरासत को। 

आकाश आनंद, आनंद कुमार के बेटे।

आकाश आनंद बसपा सुप्रीमो मायावती के छोटे भाई आनंद कुमार के बेटे हैं। राजनीति में उनकी एंट्री 2017 में हुई थी और सहारनपुर की एक रैली में वह पार्टी प्रमुख मायावती के साथ पहली बार मंच पर नजर आये थे।

आकाश आनंद की सियासी लाँचिंग

सहारनपुर की रैली को आकाश आनंद की सियासी लाँचिंग के रूप में भी जाना जाता है। उनको मायावती के साथ देख तबसे ही इस बात के कयास लगाये जाने लगे कि आगे चलकर वे ही मायावती के उत्तराधिकारी हो सकते हैं।

पढ़ाई-लिखाई

आकाश आनंद की पढ़ाई-लिखाई की बात करें तो बता दें कि उनकी स्कूलिंग गुड़गांव में हुई। आगे की पढ़ाई उन्होंने लंदन से की। आकाश आनंद लंदन से मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) कर चुके हैं।लंदन से लौटने के बाद मायावती ने अलग-अलग मौकों पर आकाश को पार्टी से जोड़े रखा और पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से उनका परिचय करवाया।

आकाश के सामने चुनौतियों का पहाड़

इसमें कोई दो राय नहीं कि आकाश आनंद के रूप में बसपा को एक युवा चेहरा मिला है। लेकिन राजनीतिक तौर पर बसपा की जमीनी मजबूती उतनी नहीं रही जितनी पहले हुआ करती थी। इस लिहाज से आकाश आनंद के कंधों पर बसपा के नेतृत्व को मजबूती देने, पार्टी को आगे बढ़ाने और सियासी जमीन को विस्तारित करने जैसी कई चुनौतियां है। उनके सामने पार्टी और सियासत के मोर्चे पर पहाड़ जैसी चुनौतियां है। आकाश इन सभी चुनौतियों से कैसे पार पाते हैं, यह बड़ा सवाल अभी भी बना हुआ है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ