-->

सवर्ण समाज को सामाजिक एवं शैक्षणिक दिशा में साकारात्मक पहल करते हुए संकल्प लेकर कार्य करना होगा : ललित राणा

-

- सरकारी नौकरियों के प्रति सवर्ण समाज की युवा पीढ़ी को जागरूक करने के उद्देश्य से बैठक आयोजित 

देवेन्द्र सिंह
हापुड़। संवाददाता । साठा चौरासी विकास मंच द्वारा आयोजित आओ समाज बचाएं - अगली पीढ़ी को जगाए बैठक में  मंच संस्थापक ललित राणा ने समाज के जागरुक नागरिकों का आह्वान किया कि सवर्ण समाज को सामाजिक एवं शैक्षणिक दिशा में साकारात्मक पहल करते हुए संकल्प लेकर कार्य करना होगा, तभी हम भावी पीढ़ी को एक सशक्त और समृद्धशाली समाज दे पाएंगे।समाज के उत्थान के लिए शिक्षा के महत्व पर दिया बल देते हुए  धौलाना -गुलावठी मार्ग स्थित शहीद स्तंभ पार्क में सरकारी नौकरियों के प्रति सवर्ण समाज की युवा पीढ़ी को जागरूक करने के उद्देश्य से सवर्ण समाज के जागरूक संभ्रांत नागरिक, समाज हित में कार्यरत सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने सुझाव देते हुए मार्गदर्शन किया। सौलाना निवासी अनिल शर्मा ने कहा सवर्ण समाज के समाजिक उत्थान के लिए शिक्षा के महत्व पर बल देते हुए कहा कि समाज के उत्थान के लिए शैक्षिक संस्थानों के साथ सहयोग करके छात्रों को विद्या के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने के लिए करियर काउंसलिंग कार्यक्रम आयोजित किए जाए। बालिका शिक्षा के लिए , छात्रवृत्ति योजनाएं और सामाजिक जागरूकता अभियान चलाए जाए। सामाजिक कार्यकर्ता सुमित शर्मा ने कहा कि समाज में फैल रही बेरोजगारी, अशिक्षा ,दहेज की बढ़ती मांग,  सामाजिक बुराइयों से लड़ने के लिए आने वाली पीढ़ी को सक्रिय रूप से उत्साहित किया जा सकता है। इसमें हम सबको आर्थिक, सामाजिक और मानसिक  समर्थन देना होगा ।मंच के कार्यकारिणी सदस्य नितिन शर्मा ने कहा समाज को सामाजिक एवं शैक्षणिक उन्नति के लिए आगे आना होगा । बैठक में साठा चौरासी के युवाओं ने सरकारी नौकरियों व योजनाओं में सामान्य वर्ग के हितों की रक्षा के लिए भरी हुंकार भरते हुए कहा कि सरकारी नौकरियों में सामान्य वर्ग के लिए आयु सीमा बढ़ाने, ई डब्लू एस आरक्षण में व्याप्त विसंगतियों को दूर करने, जातिगत आरक्षण को समाप्त कर आर्थिक आधार पर आरक्षण लागू किया जाए। इस दौरान साठा चौरासी विकास मंच संस्थापक ललित राणा, संयोजक देवेन्द्र सिसौदिया ,राकेश सिसौदिया, ग्राम इकलैंडी प्रधान अरविंद सिसौदिया, राकेश आर्य, ब्रहम सिंह राणा, मनोज तोमर, मूलेन्द्र तोमर, मोहित तोमर , अनिल शर्मा, हिरदेश सिसौदिया, दीपक तोमर,  समेत सवर्ण समाज के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ