डीएम मनीष कुमार वर्मा की समस्त विभागीय अधिकारियों एवं समस्त जनपद वासियों, औद्योगिक इकाइयों, स्कूल, काॅलेजों, शिक्षण संस्थानों से अपील भूतपूर्व सैनिकों, शहीद सैनिकों एवं उनके आश्रितों के कल्याणार्थ सशस्त्र झंडा दिवस पर झंडा प्राप्त कर अधिक से अधिक करें दान।
गौतम बुद्ध नगर ।विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी आगामी 07 दिसंबर, 2023 को सशस्त्र सेना झंडा दिवस आयोजित होने जा रहा है। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का शुभारंभ 12ः30 बजे डीएम मनीष कुमार वर्मा को जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी के द्वारा प्रतीक झंडा लगाकर किया जाएगा। जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने जनपद के समस्त विभागीय अधिकारियों, समस्त जनपद वासियों, औद्योगिक इकाइयों, स्कूल, काॅलेजों एवं समस्त शिक्षण संस्थानों से अपील करते हुए कहा है कि सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर अधिक से अधिक प्रतीक झंडे प्राप्त करते हुए दान की धनराशि जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी को उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि भारत के वीर शहीदों भूतपूर्व सैनिकों एवं शहीद सैनिकों के परिवार आश्रितों के कल्याण के लिए यह धनराशि एकत्र करते हुए उन पर व्यय की जाती है। अतः शहीद सैनिकों एवं उनके परिवारों की सहायता के उद्देश्य से यह एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। इससे सभी अधिकारीगण अधिक से अधिक जुड़े एवं समस्त जनपद वासियों, औद्योगिक इकाइयों, स्कूल, काॅलेजों एवं समस्त शिक्षण संस्थानों को भी इस कार्यक्रम से अधिक से अधिक जोड़ा जाए और सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर अधिक से अधिक प्रतीक झंडे प्राप्त कर अधिक से अधिक दान किया जाए ताकि भूतपूर्व सैनिकों, शहीद सैनिकों एवं उनके आश्रितों के कल्याणार्थ धनराशि एकत्र हो सके।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल कपिल कत्याल ने जानकारी देते हुए बताया है कि सशस्त्र सेना झंडा दिवस को सफल बनाने के उद्देश्य से सभी विभागीय अधिकारियों, औद्योगिक इकाइयों, स्कूल कॉलेजों एवं शिक्षण संस्थानों को इस संबंध में प्रतीकात्मक झंडे भेजे जा रहे हैं, जिसके सापेक्ष आगामी 31 जनवरी, 2024 तक सभी संबंधित अधिकारीगण दान की धनराशि जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी के नाम चेक, कैश या बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से उपलब्ध करा सकते हैं। सौजन्य से सूचना विभाग गौतमबुद्धनगर।
0 टिप्पणियाँ