गौतमबुद्धनगर।आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम लला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। जैसा कि सनातन धर्म में समाज के लोगों को हल्दी लगे चावल देकर निमंत्रण देने की प्रथा पूर्व काल से चली आ रही है, आज उसी तरह अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के भव्य आयोजन के लिए सभी सनातनियों को निमंत्रण देने के लिए अयोध्या से पूजित अक्षत (पीले चावल) कलश यात्रा मेरठ प्रांत से नोएडा में कलश यात्रा sector 34 के श्री हनुमान मंदिर पहुंचने पर ढोल बाजे के साथ पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया.।विहिप जिला मंत्री दिनेश महावार का कहना है कि आज श्री राम मंदिर को लेकर जिस प्रकार से लोगों का सपना साकार हुआ है, जिससे हिंदू समाज प्रफुल्लित है। जब राम जन्म भूमि की अक्षत कलश यात्रा नोएडा पहुंची तो मानो शहरवासियों को भगवान श्री राम ही मिल गए। पूरा शहर रामलला की भक्ति में डूब गया। हर किसी के हृदय में निवास करने वाले प्रभु राम के इस अक्षत कलश ने खुशी का माहौल उत्पन्न कर दिया। विश्व हिंदु परिषद् की नोएडा महानगर अध्यक्ष बहन छाया सिंह ने कहा कि आगामी 22 जनवरी को वर्षों के इंतजार के बाद अयोध्या में प्रभू श्रीराम अपने नए सिंहासन पर विराजमान होने जा रहे हैं। हम सभी भाग्यशाली हैं जो इस अविस्मरणीय क्षण के साक्षी बनेंगे। इस यात्रा के माध्यम से सभी को अपना घर, गांव व मंदिर को अयोध्या की तरह सजाकर राम नाम का जाप करके राम काज में शामिल होना हैं। उन्होंने कहा कि नोएडा जिले के हर गांव, सेक्टर में अयोध्या में भगवान राम के दर्शन के लिए आमंत्रण दिया जाएगा।आज भारत के करोड़ों हिंदुओं का सपना पूरा हो गया है। प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में सकल हिंदू समाज को आमंत्रित करने के लिए अयोध्या से पूजित अक्षत विहिप मध्य भारत प्रांत के वरिष्ठ पदाधिकारियों के द्वारा हनुमान मंदिर पहुंचे, जहां पूजन कार्यक्रम के माध्यम से प्रमुख कोषाध्यक्ष अनिल को अक्षत कलश सौंपा गया। नोएडा सेक्टर 62 से हनुमान मंदिर पर कलश का मंदिर समिति द्वारा पूजन कर स्वागत किया। यहां से मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी एवं विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा कलश यात्रा निकल गई जो नोएडा सेक्टर 62 से होते हुए हनुमान मंदिर पहुंची। नगर में जगह-जगह अक्षत कलश का समाज के लोगो द्वारा पूजन अर्चना कर फूलों से स्वागत किया। हनुमान मंदिर में उपस्थित सभी समाज बंधुओ, माता, बहनों ने श्री राम स्तुति कर कलश की स्थापना की। आगामी अक्षत वितरण कार्यक्रम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मार्गदर्शन में विश्व हिंदू,परिषद सभी अनुसांगिक संगठनों के सहयोग से जिले के नगर, उपनगर, मोहल्ले, ग्राम इकाइयों के द्वारा सकल हिंदू समाज को पीले चावल (अक्षत) द्वारा,प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष रूप से शामिल होने के लिए आमंत्रित करेंगे।
विहिप अध्यक्ष और जिला मंत्री ने नोएडा के सभी भाइयों, बहनों से 22 जनवरी को मंदिरों में श्री राम का भजन कीर्तन और घर के बाहर 5 दीपक जलाने की अपील की. इस आयोजन में सत्येंद्र महानगर कार्यवाह श्रीमान सुमित जी महानगर प्रचारक विभाग संगठन मंत्री विश्व हिंदू परिषद श्रीमान राहुल जी, अध्यक्ष छाया सिंह जी, मंत्री दिनेश महावर, श्रीमान सुमित जी बजरंग दल संयोजक, उपाध्यक्ष सतवीर जी, धर्म प्रसाद प्रमुख राजीव शर्मा, सह प्रचार प्रमुख राहुल जी व समस्त कार्यकर्ता व हजारों कार्यकर्ता शामिल रहे.।
0 टिप्पणियाँ