एनटीपीसी से प्रभावित किसानों का नोएडा सेक्टर 24 मुख्य कार्यालय पर धरने का पाँचवें दिन जारी रहा।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर ‌ 
गौतमबुद्धनगर। एनटीपीसी से प्रभावित किसानों का नोएडा सेक्टर 24 मुख्य कार्यालय पर धरने का पाँचवें दिन की अध्यक्षता श्रीमती लज्जा राघव  रसूलपुर व संचालन श्रीमती मंजू राणा बिसाहडा ने किया ।आज एनटीपीसी के  किसानों की वार्ता विफल रही ।वार्ता मै इडी एचआर श्री शीतल कुमार व एनटीपीसी दादरी सीजीएम श्री गंमपा ब्रम्हा राव व ज़िला प्रशासन एडीएम (भू॰आ॰)श्री बलराम सिंह व एडीएम प्रशासन श्री नितिन मदान जी व पुलिस प्रशासन से एडीसीपी श्री मनीष मिश्रा व एसीपी श्री रजनीश वर्मा जी वार्ता मै मौजूद रहे ।वार्ता में कोई हल नहीं निकला जिससे किसानों मैं भारी रोष है ।सुखवीर ख़लीफ़ा जी ने कहा कि किसानों अगर जल्द से जल्द करार पुरे नहीं हुए तो किसान जल्दी ही आन्दोलन को तेज करेंगे ।कड़ाके की ठंड मैं भी भारी संख्या में मातृशक्ति व बुजुर्ग व युवा शक्ति धरना स्थल पर जमी हुई है ।हर क़ुर्बानी देने को तैयार है ।लेकिन जब तक काम नहीं जब तक घर वापसी नही ।किसान करो या मरो की स्थिति में है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ