एचजीएच इंडिया स्प्रिंग समर 2024 में इनोवेटिव प्रोडक्ट्स के साथ नजर आए कई भारतीय और विदेशी हाउसवेयर ब्रांड ।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर ‌ 
गौतमबुद्धनगर ग्रेटर नोएडा। बुधवार को स्प्रिंग समर 2024 में होम प्रोडक्ट्स की बढ़ती मांग की उम्मीदों के साथ रिटेलर्स, मैन्यूफैक्चरर्स और प्रमुख ब्रांड एक बार फिर भविष्य की कारोबारी संभावनाओं पर चर्चा के लिए ट्रेड शो एचजीएच इंडिया में एक मंच पर आए हैं। एचजीएच इंडिया एक अर्धवार्षिक ट्रेड शो है, जिसमें भारतीय बाजार के लिए होम टेक्सटाइल, होम डेकोर, होम फर्नीचर, हाउसवेयर और गिफ्ट्स प्रदर्शित किए जाते हैं। एचजीएच इंडिया के 14वें संस्करण का आयोजन 13 से 16 दिसंबर तक ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर में किया जा रहा है। 14वें संस्करण का उद्घाटन डेवलपमेंट कमिश्नर (हैंडीक्राफ्ट्स) ऑफिस, टेक्सटाइल मंत्रालय, भारत सरकार के वरिष्ठ निदेशक सोहन झा ने किया। एलेसेंड्रो लिबरेटरी, इटैलियन ट्रेड कमिश्नर एवं डायरेक्टर, आईटीए, नई दिल्ली और राहुल गौतम, चेयरमैन, शीला ग्रुप सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। भारत के अग्रणी आर्किटेक्ट सुनीता कोहली (अध्यक्ष, के2 इंडिया), सरबजीत सिंह (प्रिंसिपल डिजाइनर, फैब इंटीरियर्स) और जिग्नेश मोदी (प्रिंसिपल आर्किटेक्ट, जिग्नेश मोदी एंड एसोसिएट्स) उद्घाटन सत्र में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर डेवलपमेंट कमिश्नर (हैंडीक्राफ्ट्स) ऑफिस, टेक्सटाइल मंत्रालय, भारत सरकार के वरिष्ठ निदेशक सोहन झा ने कहा, 'इस सेक्टर में प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से 60 लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार मिला हुआ है। वर्तमान समय में 50,000 करोड़ रुपये से ज्यादा मूल्य के हस्तनिर्मित उत्पादों का निर्यात होता है। इस उद्योग के साथ देश की सामाजिक, धार्मिक और पारंपरिक भावनाएं जुड़ी हुई हैं। हर साल इस सेक्टर पर भारत सरकार करीब 500 करोड़ रुपये खर्च करती है और राज्य सरकारें भी करीब इतना ही व्यय करती हैं। भारत सरकार कारीगरों और स्थानीय हस्तशिल्प से जुड़े लोगों को सहयोग प्रदान करती है। हमें खुशी है कि एचजीएच इंडिया जैसे प्लेटफॉर्म भारत की इस विरासत को समर्थन प्रदान कर रहे हैं।'इस बार ट्रेड शो में करीब 400 भारतीय एवं अंतरराष्ट्रीय ब्रांड एवं मैन्यूफैक्चरर्स हिस्सा ले रहे हैं। भारत के 600 शहरों एवं कस्बों से तथा अन्य देशों से 30 हजार से ज्यादा रिटेलर्स, डिस्ट्रीब्यूटर्स, चैनल पार्टनर्स, इंटीरियर डिजाइनर्स और आर्किटेक्ट्स के इस ट्रेड शो में पहुंचने का अनुमान है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ