-->

18 दिसम्बर नोएडा सेक्टर 24 एनटीपीसी के मुख्य कार्यालय का घेराव


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर ‌ 
गौतमबुद्धनगर।आज भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष  सुखवीर ख़लीफ़ा जी के नेतृत्व में 18 दिसम्बर नोएडा सेक्टर 24 एनटीपीसी के मुख्य कार्यालय का घेराव को लेकर एनटीपीसी से प्रभावित गाँवों में की पंचायत श्यौराजपुर खोदना,कैलाशपुर,बढपुरा,नरौली,सलारपुर,बिसाहडा,मुठयानी,गुलावटी के गाँवों मै की पंचायत में ख़लीफ़ा ने सभी किसानों से अपील की सोमवार को हज़ारों की संख्या में किसान नोएडा पहुँचने का काम करे ।अपने समान मुआवज़ा व रोज़गार व अन्य माँगो को को सरकार पुरे कराने का काम करे ।अबकी बार किसान अपने हक लिये बिना जाने वाले नहीं है ।जब तक करार पुरे नहीं होंगे किसान एनटीपीसी के मुख्य कार्यालय को नही छोड़ेंगे ।किसान मनमिंदर भाटी ने बताया की लगातार तीन साल से किसान अपने करार पुरे कराने के लिए लगातार आन्दोलन कर रहे हैं ।लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं हैं ।एनटीपीसी के अधिकारी किसानों को गुमराह करने का काम करते हैं ।अबकी बार आरपार की लड़ाई है ।किसानों का एनटीपीसी ने बहुत शोषण किया है ।जिला प्रशासन के कहने  पर भी एनटीपीसी के अधिकारियों ने समझौते पर हस्ताक्षर नहीं किये ।जिससे एनटीपीसी के खिलाफ किसानों का ग़ुस्सा बढ़ता जा रहा है ।किसान किसी प्रकार से पीछे हटने वाले नहीं है ।जब तक काम नहीं होगा घर वापसी नहीं होगी ।इस मौक़े पर गोपाल शर्मा,मुकेश राणा,डाक्टर विरेंद्र राघव,सतीश राणा,विजय राणा ,मूलचन्द् शर्मा,जितेंद्र राणा अन्य किसान मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ