जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन चुनाव कार्यक्रम की घोषणा, 18 और 19 को होंगे नामांकन और 22 को चुनाव

मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 

गौतमबुद्धनगर।ग्रेटर नोएडा जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन गौतम बुद्ध नगर की एल्डर्स कमेटी की एक बैठक गुरुवार को आयोजित की गई जो एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र नागर एडवोकेट की अध्यक्षता में हुई इसमें बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव वर्ष 2023- 24 को संपन्न कराने हेतु विचार विमर्श किया गया जिसमें प्रस्ताव पास किए गए दिन में जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन गौतमबुद्धनगर के पदाधिकारियो द्वारा 15 दिसंबर को मतदाता सूची का प्रकाशन हो किया जाएगा और 16 दिसंबर को प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक मतदाता सूची पर आपत्ति दर्ज की जाएगी 16 दिसंबर को अंतिम सूची का प्रकाशन शाम को 5:00 बजे तक किया जाएगा इसके अलावा 18 दिसंबर को सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 तक वह 19 दिसंबर को सुबह 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक नामांकन किए जाएंगे राजेंद्र नागर ने बताया कि 19 दिसंबर को दो बार 2:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी तथा 3:00 से शाम 4:00 बजे तक नाम वापसी तथा शाम को 5:00 बजे प्रत्याशियों की सूची प्रकाशित की जाएगी उन्होंने बताया कि 22 दिसंबर को सुबह 9:00 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक मतदान  तथा 2:00 बजे से 4:00 बजे तक फिर मतदान किया जाएगा उन्होंने बताया कि 22 दिसंबर को ही शाम 5:00 बजे मतगणना व परिणाम की घोषणा की जाएगी यह चुनाव जो पूरी तरह रोचक होने की संभावना है इसमें अध्यक्ष पद के लिए परमेंद्र भाटी, अलबेल भाटी, मनोज भाटी ,और उमेश भाटी मैदान में है जो अधिवक्ता वोटो को अपने पक्ष में करने का पूरा प्रयास कर रहे हैं मनोज भाटी और परमेंद्र भाटी पहले भी अध्यक्ष रह चुके हैं जबकि उमेश भाटी भी अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ चुके हैं।


    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ